Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeNationalलखनऊ से देहरादून वंदेभारत एक्सप्रेस में 1480 रुपये में सफर, आठ कोच...

लखनऊ से देहरादून वंदेभारत एक्सप्रेस में 1480 रुपये में सफर, आठ कोच की ट्रेन में 441 सीटें; बुकिंग शुरू


ऐप पर पढ़ें

Lucknow Dehradun Vande Bharat Express Train: यूपी की राजधानी लखनऊ-देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। यह ट्रेन 26 मार्च से चलेगी। लखनऊ से देहरादून  एसी चेयरकार क्लास का किराया 1480 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार का 2715 रुपये तय किया गया है। इसमें भोजन की सुविधा भी शामिल है।

इस ट्रेन का शुभारंभ 12 मार्च को प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया था। 26 मार्च से ट्रेन विधिवत चलेगी। वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि सप्ताह में सोमवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलने वाली इस ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।

इसके साथ ही ट्रेन का किराया भी जारी हो गया है। लखनऊ से ट्रेन सुबह 515 पर देहरादून के लिए रवाना होगी, जो दोपहर 1215 पर देहरादून पहुंचेगी। उसी दिन यह ट्रेन 225 पर वापस लखनऊ के लिए रवाना होगी और रात 1040 पर लखनऊ पहुंचेगी।

ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली स्टेशन पर कुछ देर रुकने के बाद लखनऊ पहुंचेगी। कैटरिंग का चार्ज 323 रुपये एसी चेयरकार क्लास के किराये 1480 रुपये में 1016 रुपये बेस किराया, 40 रुपये रिजर्वेशन, 45 रुपये सुपरफास्ट, 56 जीएसटी और 323 कैटरिंग का चार्ज शामिल है।

एग्जीक्यूटिव चेयरकार क्लास के किराये 2715 रुपये में 2085 रुपये बेस किराया, 60 रुपये रिजर्वेशन, 75 रुपये सुपरफास्ट, 111 रुपये जीएसटी और 384 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है।

आठ कोच की ट्रेन में 441 सीटें

आठ कोच की इस ट्रेन में सात कोच एसी चेयरकार के हैं, एक कोच एग्जीक्यूटिव चेयरकार है। एसी चेयरकार में 406 सीटें हैं, एग्जीक्यूटिव में 35 सीटें हैं।


 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments