Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetलग्जरी वॉच से कम नहीं है देसी कंपनी की NoiseFit Mettle, पहले...

लग्जरी वॉच से कम नहीं है देसी कंपनी की NoiseFit Mettle, पहले 500 ग्राहकों को इतनी सस्ती मिलेगी


ऐप पर पढ़ें

अगर आप कम बजट में लग्जरी वॉच जैसी दिखने वाली स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं, तो नॉइज की NoiseFit Mattle स्मार्टवॉच आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। नॉइज की नई वॉच और मैटेलिक डिजाइन से एक प्रीमियम लुक देती है। नई वॉच क्लासिक मेटल स्ट्रैप के साथ आती है और इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी मिलता है। स्मार्टवॉच खरीदने वाले पहले 500 ग्राहकों को 200 रुपये की छूट मिलेगी। चलिए डिटेल में जानते हैं कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

नई वॉच में दमदार डिस्प्ले और कॉलिंग सपोर्ट

नॉइजफिट मेटल स्मार्टवॉच 240×240 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाले 1.4 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ आती है और इसमें गोल डायल मिलता है। डिस्प्ले में 550 निट्स की ब्राइटनेस है, जो स्क्रीन पर अच्छी खासी विजिबिलिटी प्रदान करती है। कनेक्टिविटी के लिए, स्मार्टवॉच ब्लूटूथ v5.3 का सपोर्ट मिलता है, जो कम्पैटिबल डिवाइस के साथ तेजी से कनेक्ट हो जाती है। यह नॉइज ट्रू सिंक तकनीक का उपयोग करके ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट करती है, जिससे उपयोगकर्ता सीधे अपने कलाई से कॉलिंग का आनंद ले सकता है वो भी जेब से फोन निकाले बगैर।

40 हजार का 5G OnePlus फोन केवल ₹9000 में खरीदें, खत्म होने वाली है डील

वॉच में हेल्थ और फिटनेस फीचर्स की भरमार

स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के साथ काम करती है। इसमें 100 से ज्यादा वॉचफेस का सपोर्ट मिलता है। हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के तौर पर, वॉच में 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ​​SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मैनेजमेंट और महिलाओं के लिए पीरियड ट्रैकर के साथ आती है। फिटनेस लवर्स के लिए वॉच में कई स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिल जाता है, जिसमें रनिंग, साइकलिंग आदि शामिल हैं। स्मार्टवॉच आपके परफॉर्मेंस को ट्रैक और रिकॉर्ड कर सकती है, जिससे आपको अपने फिटनेस टारगेट तक पहुंचने में मदद मिलती है।

फुल चार्ज में 7 दिन की बैटरी लाइफ

स्मार्टवॉच में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में ऐप नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, अलार्म, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल और कैलकुलेटर शामिल है। कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 7 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है लेकिन अगर आप ब्लूटूथ कॉलिंग का यूज करते हैं, तो इसमें 2 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी।

1499 रुपये में लें 90 हजार की Apple Watch का मजा, देसी कंपनी लाई धांसू वॉच

पहले 500 ग्राहकों को 200 रुपये की छूट

कंपनी नई NoiseFit Mettle Smartwatch को फिलहाल 2,499 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बेच रही है। यह एलीट सिल्वर, एलीट ब्लू, एलीट ब्लैक और एलीट निकेल कलर्स में उपलब्ध है। स्मार्टवॉच को 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे से नॉइज वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि लॉन्च ऑफर के तहत, स्मार्टवॉच खरीदने वाले पहले 500 ग्राहकों को 200 रुपये की छूट मिलेगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments