Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeNationalलड़की का इमरजेंसी कॉल, दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस, मगर देखते हो गई बेहोश,...

लड़की का इमरजेंसी कॉल, दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस, मगर देखते हो गई बेहोश, सामने आई उलझाऊ स्टोरी


बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना उस वक्त होने से बच गई, जब बदमाशों की चंगुल से पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को दोबारा किडनैप होने से बचा लिया गया. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर बदमाश भाग खड़े हुए. लड़की की बरामदगी नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप से हुई है. उक्त लड़की की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी रूप में हुई है. लड़की का आरोप है पिछली 27 जनवरी को उसका अपहरण कर लिया गया था और उसे एक कमरे मे बंद कर रखा गया था. जहां कई लड़के उसके साथ रहा करते थे और बेहोश कर उसके साथ गलत किया जाता था. मामले में पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है की पिछले 27 तारीख को लड़की का किडनैप किया गया था और लड़की को एक कमरे मे बंद रखा गया था. इस दौरान लड़की को बेहोश कर उसके साथ कुछ लड़कों के द्वारा जबरदस्ती भी की जा रही थी. इसी बीच शुक्रवार की अहले सुबह लड़की किसी तरह लड़को के चंगुल से भाग कर बेगूसराय पहुंची और इसकी सुचना पुलिस को दी गई. पुलिस को देखते ही घबराई हुई लड़की बेहोश हो गई जिसे पुलिस ने सदर अस्पताल मे भर्ती कराया है. भागने के बाद लड़की का पीछा कर रहे बदमाश भाग खड़े हुए.

लड़की की उलझाऊ आपबीती!

लड़की ने अपनी आपबीती में बताया है कि वो अपने गांव के ही एक लड़के के साथ बातचीत किया करती थी. इसी बीच एक दिन मौका देख कर उस लड़के ने उसके ही घर मे घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के दौरान उसके द्वारा हो हंगामा करने पर लोग जमा हो गए थे और लड़की को पकड़कर उसकी मारपीट की गई थी. लड़के पर उसके साथ शादी का दबाव बनाया था, जिसके बाद लड़के ने शादी के लिए हां भरी थी. लेकिन, बाद में लड़का शादी से मुकर गया तो उसके द्वारा थाने में शिकायत करने जाते वक्त आरोपी सुभाष ने नशीली चीज सुंघाकर उसका किडनैप कर लिया. इसके बाद जब उसको होश आया तो उसने खुद को एक कमरे मे बंद पाया. जहां पांच छह की संख्या में लड़के मौजूद थे.

112 हेल्पलाइन पर कॉल कर दी सूचना

27 दिसंबर की इस घटना के दो महीने तक उसे बेहोश कर रखा जाता था और इस बीच उसके साथ गलत किया जाता था. पीड़ित ने बताया कि उन लड़कों में सिर्फ सुभाष को ही पहचानती थी, बाकियों को वो चेहरे से पहचानती है. इसी बीच बीती रात सभी लड़के शराब के नशे मे रूम को अंदर से बंद कर सोए हुए थे तभी उसे होश आने पर वो लड़कों के पास से चाभी निकाल कर गेट को बाहर से बंदकर भाग गई. जिसके बाद एक टेम्पू के सहारे बेगूसराय पहुंच डायल 112 को अपराधियों द्वारा पीछा किये जाने की सूचना दी गई.

पुलिसवाले भी स्टोरी में उलझ गए

वहीं, इस संबंध में डायल 112 नंबर के चालक अभिनंदन कुमार ने बताया कि एक लड़की के द्वारा डायल नंबर 112 पर फोन किया गया था. सूचना के तुरंत बाद वह एक से डेढ़ मिनट पर टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां लड़की काफी घबराई हुई थी. पुलिस को देखते ही बेहोश हो गई, वहीं मौके से अपराधी भागने मे कामयाब हो गए. जिसके बाद लड़की को इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

उलझाऊ कहानी को सुलझाने में लगी पुलिस

अभिनंदन कुमार ने बताया कि 2 महीने पहले 27 तारीख को लड़की का सुबह में किडनैप हुआ था. जिस लड़के ने उसका किडनैप किया था उसके द्वारा लड़की के साथ गलत किया गया था. जिसके बाद लड़की के परिवारवालों ने लड़का के सामने शादी का प्रस्ताव रखा गया था. लेकिन लड़का ने उसका किडनैप कर मुंगेर के पास किसी खेत मे बेहोशी की हालत मे रखा गया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.

Tags: Bizarre news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments