ऐप पर पढ़ें
“लाफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन” हंसना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है। इससे ना केवल बीमारियां दूर भागती हैं बल्कि सुंदरता भी बनीं रहती है। हंसने से चेहरे के मसल्स की एक्सरसाइज हो जाती है हंसते समय एंडोर्फिन हार्मोन निकलता है जो शरीर के दर्द को दूर करने और मन को प्रसन्न रखने में मदद करता है। तो अगर आप इतनी सारी साइंटिफिक बातों को मानते हैं तो पढ़ लें इन मजेदार से चुटकुलों को, जिनसे आपके शरीर में भी एंडोर्फिन का स्त्राव होने लगे।
Majedar Chutkule
एक बार एक दादा – दादी ने जवानी
के दिनों को याद करने का फैसला
किया।
अगले दिन दादा फूल ले कर वहीं
पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते
थे, वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द
हो गया लेकिन दादी नहीं आयी।
घर जा कर दादा गुस्से से, आयी क्यों
नहीं?
दादी शर्माते हुए, मम्मी ने आने नहीं
दिया।
भिखारी- कुछ खाने को दे दो
लड़की – टमाटर खाओ
भिखारी – रोटी दे दो.
लड़की – टमाटर खाओ
भिखारी- अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो
लड़की की मां – अरे तुम जाओ बाबा ये तोतली है
कह रही है .. कमाकर खाओ।
पेशेंट : डॉक्टर साहब, इस प्रिस्कीप्शन में आपने
जो दवाइयाँ लिखी हैं, उनमे से सबसे ऊपर की
नही मिल रही हैं।
डॉक्टरः अरे वो दवा नही है, मैं तो पेन चलाकर
देख रहा था,चल रहा है कि नहीं।