Saturday, May 3, 2025
Google search engine
HomeLife Styleलड़कों का सरोजनी मार्केट हैं दिल्ली के ये 5 क्लोदिंग हब, सस्ते...

लड़कों का सरोजनी मार्केट हैं दिल्ली के ये 5 क्लोदिंग हब, सस्ते में मिलते हैं हुडीज-टीशर्ट और जींस


Best Markets For Men’s Shopping In Delhi: लड़कियों की शॉपिंग देख क्या आप भी हैरान रह जाते हैं? और सोचते हैं कि हमारे लिए इतना सस्ता कपड़ा क्यों नहीं मिलता. आपकी इस दुविधा का समाधान हमारे पास है. क्योंकि यहां हम आपको बता रहे हैं, दिल्ली के उन 5 शॉपिंग हब के बारे में जहां लड़कों के कपड़े बिल्कुल सस्ते दाम में मिलते हैं. इन मार्केट से आप 100-150 रुपये में टी शर्ट, 200-300 रुपये में शर्ट और 400-500 रुपये में जींस ले सकते हैं. वहीं, अगर आपको ब्रांडेड जींस चाहिए तो इन मार्केट में आपको लेवी, पेपे जींस, वेरो मोडा, ओनली और एलन सोली के जींस 600-800 रुपये में मिल जाएंगे. तो फिर देर किस बात की? आइए इस Fashion गाइड में जानते हैं इन बजट फ्रेंडली मार्केट का नाम और उनके बारे में. 

International Harry Potter Day: Gen Z के लिए खास मैजिकल प्रिंट आउटफिट का कलेक्शन, आकर्षक प्रिंट और शानदार फिटिंग में

1. कमला नगर मार्केट

यह मार्केट कॉलेज गोइंग बॉयज की पहली पसंद है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के पास स्थित इस मार्केट में आपको ट्रेंडी टी-शर्ट्स, डेनिम्स, शूज और फैशन एक्सेसरीज की बड़ी रेंज मिलेगी. इनकी कीमतें भी वाजिब हैं. स्टूडेंट्स के बजट में यहां का रेंज बिल्कुल फिट बैठता है. यहां आपको ब्रांडेड कपड़ों के एक्सपोर्ट सरप्लस बेहद कम दामों में मिल जाएंगे. ध्यान रहे कि इस Delhi Markets For Boy’s Clothing में बार्गेनिंग करना बिल्कुल भी न भूलें, क्योंकि यही इस मार्केट की खासियत है. 

2. टैंक रोड (करोल बाग)

डेनिम की शॉपिंग करने के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं. यहां आपको टैन्ड डेनिम, प्रिंटेड डेनिम, सेल्वेज और चैम्ब्रे डेनिम की लंबी रेंज मिल जाएंगी. आप अच्छी क्वालिटी की जींस सस्ते दाम में लेना चाहते हैं, तो टैंक रोड आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यहां आपको 400 रुपये से शुरू होकर 800 रुपये तक की रेंज में डेनिम्स मिल जाएंगी. इसके अलावा, जैकेट्स और शर्ट्स भी यहां सस्ते दाम में उपलब्ध हैं. 

3. मोनेस्ट्री मार्केट

कश्मीरी गेट के पास स्थित मोनेस्ट्री मार्केट विंटर वियर के लिए जाना जाता है. यहां आपको लेदर जैकेट्स, स्वेटर्स, हूडीज और शूज की बड़ी रेंज मिलेगी. यहां की कीमतें भी बजट-फ्रेंडली होती हैं, जिससे यह मार्केट कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच खासा लोकप्रिय है. Cheap Men’s Fashion Markets In Delhi में यहां आपको 100 रुपये से 1500 रुपये में डेनिम जींस मिल जाएंगी. शपिंग करते-करते भूख लगने पर आप यहां का स्ट्रीट फूड भी ट्राय कर सकते हैं. यहां आपको तिब्बत फैशन से इंस्पायर्ड आउटफिट्स भी मिलेंगे.

₹1000 से कम में मिल रहे हैं लड़कों के Co-ord Sets, स्टाइलिश डिजाइन के साथ गर्मियों के लिए कंफर्टेबल है फैब्रिक मटेरियल

4. हुमायूंपुर मार्केट (सफदरजंग) 

Best Markets For Men’s Shopping In Delhi की बात हो और हुमायूंपुर मार्केट का जिक्र न हो, ऐसा हो सकता है? सफदरजंग में स्थित यह मार्केट नॉर्थ-ईस्टर्न और तिब्बती कम्युनिटी के बीच लोकप्रिय है. यहां आपको बैंकॉक और हांगकांग से इम्पोर्टेड टी-शर्ट्स, जैकेट्स, शूज और एक्सेसरीज मिलेंगी. अगर आप यूनिक और ट्रेंडी फैशन पसंद करते हैं, तो एकबार यहां जरूर विजिट करें. 

5. ज्वाला हेरी मार्केट (पश्चिम विहार)

ज्वाला हेरी मार्केट, पश्चिम विहार में स्थित यह जगह वेस्ट दिल्ली का सबसे बड़ा मार्केट है. यहां आपको कपड़े, एक्सेसरीज, शूज और इलेक्ट्रॉनिक सामान सब एक ही जगह मिल जाएंगे. यहां कपड़ों की रेंज 500 रुपये से शुरू होती है और 1000 रुपये तक में बेहतरीन क्वालिटी के कपड़े मिलते हैं. डिजाइनर कपड़ों के लिए भी इस जगह को पसंद किया जाता है. बार्गेनिंग के लिए यह जगह काफी मशहूर है. क्योंकि यहां बिना बार्गेनिंग के बात नहीं बनती. 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments