Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetलपक लो डील: पहली बार ₹19999 में दुनिया का सबसे हल्का वॉटरप्रूफ...

लपक लो डील: पहली बार ₹19999 में दुनिया का सबसे हल्का वॉटरप्रूफ 5G फोन, 28 हजार है एमआरपी


Flipkart Big Billion Days Sale अब से बस कुछ ही घंटों में सभी के लिए शुरू होने वाली है। अगर आप 5G फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Motorola Edge 40 Neo आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी का कहना है कि यह IP68 (वॉटरप्रूफ) रेटिंग के साथ आने वाले दुनिया का सबसे हल्का 5G स्मार्टफोन है, यानी आप यानी पानी में भी काम कर सकता है। इसके अलावा भी फोन में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं, जिनके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं। अच्छी बात यह है कि फ्लिपकार्ट सेल के दौरान फोन का 8GB रैम वेरिएंट 20 हजार से कम कीमत में मिलेगा, जिसकी एमआरपी 28 हजार रुपये है। खुद फ्लिपकार्ट ने नए फोन पर इस डील प्राइस को टीज किया है। फोन में क्या है खास, चलिए आपको डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने पिछले महीने ही इसे भारत में लॉन्च किया है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से यह दो वेरिएंट में आता है। लॉन्च के समय Motorola Edge 40 Neo 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये (MRP ₹27,999) और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये (MRP ₹29,999) थी। इसे ब्लैक ब्यूटी, कैनेल बे और सूदिंग सी कलर में खरीदा जा सकता है।

फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डेज सेल के पेज पर इसके डील प्राइस को टीज किया है। जिसमें बताया गया है कि ऑफर्स के बाद, 27,999 रुपये एमआरपी वाले Motorola Edge 40 Neo की प्रभावी कीमत 19,999 रुपये होगी। 

अमेजन सेल शुरू: मात्र ₹23499 में मिल रहा 58 इंच का 4K Smart TV, 86 हजार है एमआरपी

चलिए अब जानते हैं Motorola Edge 40 Neo में क्या है खास

pOLED डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर

नए मोटोरोला एज 40 नियो 5G स्मार्टफोन में 6.55 इंच का pOLED डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजोल्यूशन के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले 10 बिट कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इतनी है नहीं, कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। फोन के डिस्प्ले में 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ-साथ HDR10+ कंटेंट को सपोर्ट मिलता है।

12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज

रैम और स्टोरेज के हिसाब से भारत में फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है जबकि टॉप वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन एंड्रॉयड 13 पर बूट करता है और कंपनी का कहना है कि फोन को दो ओएस अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

एकदम नए हो जाएंगे Vivo और iQOO के इतना सारे फोन, आ गया अपडेट; देखें लिस्ट

OIS सपोर्ट के साथ 50MP मेन कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है, जो सेंटर पंच-होल कटआउट में लगा हुआ है।

SALE से पहले ही ₹12,399 में मिल रहा 200MP कैमरे वाला 5G फोन, 50 हजार है कीमत

IP68 रेटिंग वाला सबसे हल्का 5G फोन

कंपनी ने दावा है कि फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट IP68 रेटिंग (अंडर वॉटर प्रोटेक्शन) के साथ आने वाला सबसे हल्का 5G फोन है। पानी में 30 मिनट तक डूबे रहने पर भी फोन को कुछ नहीं होगा। दमदार साउंड के लिए फोन में डुअल स्पीकर सेटअप है। मोटो के नए 5G फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, जीएनएसएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं। फोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 15 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments