Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetलपक लो डील: स्मार्टफोन की कीमत में मिल रहे Smart TVs, ₹7999...

लपक लो डील: स्मार्टफोन की कीमत में मिल रहे Smart TVs, ₹7999 में खरीदें 20 हजार वाले टीवी


Smart TV खरीदने का प्लान है तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Flipkart और Amazon दोनों ही दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर नए साल की सेल चल रही है। इस सेल में स्मार्ट टीवी तगड़े डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि स्मार्टफोन की कीमत में स्मार्ट टीवी मिल रहे हैं। यहां हम आपको 32 इंच के 5 ऐसे स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं, जो फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सस्ते मिल रहे हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट…

 

सस्ते में मिल रहे ये 32 इंच टीवी

Thomson 9A Series 32 inch HD Ready LED Smart Android TV 

14,499 रुपये एमआरपी वाला यह टीवी फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 2000 रुपये तक की छूट का लाभ ले सकते हैं साथ ही इस पर 2000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, दोनों ऑफर का पूरा लाभ मिल जाए, तो टीवी की प्रभावी कीमत 5,099 रुपये रह जाएगी। इसमें 24W साउंड के साथ ढेर सारे ओटीटी ऐप्स और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है।

 

सभी के बजट में फिट बैठेगा Redmi का ये 50MP कैमरा और 7GB रैम वाला स्मार्टफोन, मिल रही 50% की छूट

 

VW 32 inch Playwall Frameless Series HD Ready Android Smart LED TV 

15,999 रुपये एमआरपी वाला यह टीवी अमेजन पर 7,999 रुपये में मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर आप 2,600 रुपये तक की छूट का लाभ ले सकते हैं। टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले है। 

 

Infinix 32 inch W1 QLED HD Ready Smart WebOS TV

18,999 रुपये एमआरपी वाला यह टीवी फ्लिपकार्ट पर 40% की छूट के बाद 10,499 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 2000 रुपये तक की छूट का लाभ ले सकते हैं। इस पर 2000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। 

 

Candy 32 inch HD Ready Android Smart LED TV C32KA66

टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले है। यह एचडी रेडी एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी है। 22,000 रुपये एमआरपी वाला 56% छूट के बाद यह टीवी अमेजन पर 9,599 रुपये में मिल रहा है।

 

Blaupunkt Cybersound 32 inch HD Ready LED Smart Android TV 

40W साउंड के साथ ढेर सारे ओटीटी ऐप्स और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। यह 19,499 रुपये वाला फ्लिपकार्ट का टीवी 48% की डिस्काउंट मिल जाएगा। इसे आप 9,999 रुपये खरीद सकते हैं। साथ ही बैंक और एक्सचेंज का फायदा भी उठा सकते हैं। 

 

Jio यूजर्स के पास है FREE में 12th Fail फिल्म देखने का मौका, बस करना होगा ये काम



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments