Thursday, May 15, 2025
Google search engine
HomeLife Styleलव मैरिज और मनचाहे जीवनसाथी के लिए करें 2 मंत्रों का जाप,...

लव मैरिज और मनचाहे जीवनसाथी के लिए करें 2 मंत्रों का जाप, प्रेम संबंध होगा मजबूत, दांपत्य जीवन रहेगा टेंशन फ्री


हाइलाइट्स

कामदेव की पूजा करने से दांपत्य जीवन और लव लाइफ मधुर होता है.
प्रेम संबंध मधुर और मजबूत करना चाहते हैं तो आपको कामदेव के मंत्र का जाप करना चाहिए.

आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. यह दिन प्रेम का प्रतीक है. दांपत्य जीवन में जब प्रेम रहता है तो संबंध मधुर और लाइफ सुखमय होती है. जो लोग मनचाहे जीवनसाथी की कामना करते हैं या वे लव मैरिज करना चाहते हैं तो उसके लिए ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं. उनमें से 16 सोमवार व्रत भी बड़ा उपाय है. संबंधों को मधुर बनाने के लिए और मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए मंत्र भी हैं. उन मंत्रों के जाप से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी बताते हैं कि कामदेव और रति दोनों ही प्रेम के प्रतीक हैं. कामदेव की पूजा करने से दांपत्य जीवन और लव लाइफ मधुर होता है. भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने और 16 सोमवार का व्रत रखने से मनचाहे जीवनसाथी के प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण होती है. अभी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का महापर्व आने वाला है. इस दिन आप शिव पार्वती की पूजा करके अपने लिए उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: विजया एकादशी 2023: कठिन कार्यों में सफलता, शत्रु पर विजय के लिए रखें य​​ह व्रत

मनचाहे जीवनसाथी और मधुर दांपत्य जीवन के लिए प्रभावी मंत्र
1. यदि आप विवाह योग्य हैं और आप मनचाहे जीवनसाथी को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए मंत्र हे गौरी शंकर अर्धागिंनी यथा त्वं शंकर प्रिया तथा माम कुरू कल्याणी कान्त कान्ता सुदुर्लभम् है. जब भी आप शिव-पार्वती की पूजा करें तो उस समय कम से कम एक माला यानि 108 बार इस मंत्र का शुद्धता के साथ जाप करें.

2. इसके अलावा आप अपने प्रेम संबंध मधुर और मजबूत करना चाहते हैं तो आपको कामदेव के मंत्र का जाप करना चाहिए. कामदेव मंत्र के जाप से भी वैवाहिक जीवन मधुर होता है. ओम नमो भगवते कामदेवाय यस्य यस्य दृश्यो भवामि यस्य यस्य मम मुखं पश्यति तं तं मोहयतु स्वाहा कामदेव का मंत्र है.

Tags: Dharma Aastha, Valentine Day



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments