Home Life Style लस्सी के ब्रांड एम्बेसडर है लालमन, मात्र 20 रुपये में ऐसा स्वाद और ठंडक कि भूल

लस्सी के ब्रांड एम्बेसडर है लालमन, मात्र 20 रुपये में ऐसा स्वाद और ठंडक कि भूल

0
लस्सी के ब्रांड एम्बेसडर है लालमन, मात्र 20 रुपये में ऐसा स्वाद और ठंडक कि भूल

[ad_1]

Last Updated:

गाज़ियाबाद के लालमन सिंह ने 45 साल पहले लस्सी बेचने की शुरुआत की. उनकी शुद्ध, मलाईदार लस्सी आज गर्मियों में लोगों की पहली पसंद बन गई है. मेहनत, गुणवत्ता और ईमानदारी ने उन्हें शहर का एक प्रेरणास्रोत बना दिया है.

X

देश-विदेश

देश-विदेश से आते हैं लोग, लालमन की लस्सी में है खास बात!”

हाइलाइट्स

  • लालमन की लस्सी गाजियाबाद में मशहूर है.
  • लालमन की लस्सी शुद्ध, मलाईदार और स्वादिष्ट है.
  • लालमन की दुकान पर भारी भीड़ उमड़ती है.

गाजियाबाद- गाजियाबाद की तपती गर्मियों में अगर कोई एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है, तो वह है ‘लालमन लस्सी वाला’. पुराना बस स्टैंड स्थित उनकी छोटी सी दुकान आज सिर्फ ठंडक देने वाली लस्सी का ठिकाना नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक संघर्ष और सफलता की कहानी बन चुकी है. उनके लस्सी के स्वाद, गाढ़ी बनावट और सादगी में बसी ईमानदारी ने उन्हें शहरभर में पहचान दिलाई है.

संघर्षों से शुरू हुई थी यह मिठास
लालमन का जन्म उत्तर प्रदेश के सिहानी गांव में हुआ. घर की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी, लेकिन दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना थी. जीवन की राह आसान नहीं थी. गाज़ियाबाद आकर उन्होंने छोटे-मोटे काम किए और फिर एक दिन गर्मी से जूझते लोगों को राहत देने के लिए लस्सी बेचना शुरू किया. शुरुआती दौर में ग्राहक कम थे, पर उन्होंने हार नहीं मानी.

लालमन का ‘पीयो तो जानो’ फॉर्मूला
लालमन सिंह लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताते हैं कि उनकी दुकान को लगभग 45 साल हो चुके हैं. वे कहते हैं, देश-विदेश से लोग गर्मियों में हमारी लस्सी पीने आते हैं. दूध और दही में स्वाभाविक रूप से विटामिन होते हैं, और गर्मी में लस्सी किसी अमृत से कम नहीं. उनका एक ही फॉर्मूला है ‘पीयो तो जानो’.

गाढ़ी, मलाईदार लस्सी जिसने सबका दिल जीता
लालमन की लस्सी की सबसे बड़ी पहचान है उसकी शुद्धता और स्वाद. वे हर दिन ताजा दही खुद जमाते हैं, और हाथ से मथी लस्सी में डालते हैं केसर, गुलाब जल, ड्राय फ्रूट्स और ऊपर से भरपूर मलाई. कुल्हड़ में परोसी जाने वाली यह लस्सी हर घूंट में ठंडक और सुकून का एहसास कराती है.

लालमन की दुकान पर उमड़ती है भारी भीड़
जब दोपहर का तापमान 40 डिग्री से ऊपर होता है, तब भी लोग लालमन की दुकान के सामने कतार में खड़े रहते हैं. युवाओं से लेकर बुज़ुर्गों तक हर वर्ग के लोग उनकी लस्सी का इंतजार करते हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी तारीफों के पुल बांधे जाते हैं, जिससे देश के कोने-कोने से लोग उनकी लस्सी का स्वाद लेने पहुंचते हैं.

homelifestyle

लस्सी के ब्रांड एम्बेसडर है लालमन, मात्र 20 रुपये में ऐसा स्वाद और ठंडक कि भूल

[ad_2]

Source link