Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeLife Styleलहसुन की चटनी के साथ गरमा-गरम ब्रेड पकौड़े, ये है स्वाद का...

लहसुन की चटनी के साथ गरमा-गरम ब्रेड पकौड़े, ये है स्वाद का खजाना, सुबह 6 बजे से ही लग जाती है भीड़


अंकित राजपूत/ जयपुर. जयपुर के एमआई रोड पांचबत्ती सर्किल पर नाश्ते की एक ऐसी दुकान है जहां सुबह 6 बजे से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है. इसकी वजह है इस दुकान के ब्रेड पकौड़े, मिर्ची बड़े, प्याज और दाल की कचौड़ी. साथ ही गज़ब के मसालों से बना स्वादिष्ट समोसा.

इस दुकान पर मिर्ची बड़ा और ब्रेड पौड़ा के लिए तो लोग दूर-दूर से यहां आते हैं. 46 साल पहले शुरू हुई इस दुकान का नाम है नरसिंह मिष्ठान भंडार. यहां पहले तो सिर्फ मिठाई बनती थी. लेकिन, जब से यहां समोसा, कचौड़ी, मिर्ची बड़ा और ब्रेड पकौड़ा बनना शुरू हुआ तो यह दुकान काफी फेमस हो गई और यहां की मिठाइयों का स्वाद फीका पड़ गया. ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए यहां अब दिनभर गरमा-गरम नाश्ता मिलता है.

फिल्म का शो खत्म होते ही यहां पहुंचते हैं लोग
इस दुकान के पास में ही एशिया का सबसे सुंदर सिनेमा हॉल है, जिसे देखने के लिए पूरी दुनिया भर से लोग आते हैं. सिनेमा हॉल में फिल्म का शो खत्म होते ही लोग यहां मिर्ची बड़े और ब्रेड पकौड़ा खाने के लिए आते हैं. कभी कभी तो यहां इतनी भीड़ हो जाती है कि सड़क पर ट्रैफिक जाम लग जाता है. यहां बैठकर खाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. गरमा गरम बनते इन नाश्तों को लोग फटाफट खड़े-खड़े ही खाकर निकल जाते हैं.

लहसुन की चटनी के साथ आता है डबल मजा
इस दुकान पर सुबह से शाम तक गरम नाश्ता बनता रहता है. यहां आपको मिर्ची बड़ा, ब्रेड पकौड़ा, दाल की कचौड़ी ये सभी 25 रुपये और समोसा 18 रुपये में मिलेगा. इनका स्वाद लहसुन की चटनी के साथ डबल हो जाता है. साथ ही तीखा खाने के बाद अगर आपको मीठे का स्वाद भी लेना है तो यहां गरमा गरम जलेबी भी मिलती हैं, जिनकी कीमत 160 रुपये किलोग्राम है. यहां के इन चटपटे मसालों से बने सभी आइटमों की पैकिंग सुविधा उपलब्ध है.

Tags: Food 18, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments