Home World ‘लाखों की मौत, हजारों साल का कश्मीर मुद्दा…’ भारत-पाक सीजफायर पर बोले ट्रंप

‘लाखों की मौत, हजारों साल का कश्मीर मुद्दा…’ भारत-पाक सीजफायर पर बोले ट्रंप

0
‘लाखों की मौत, हजारों साल का कश्मीर मुद्दा…’ भारत-पाक सीजफायर पर बोले ट्रंप

[ad_1]

Last Updated:

Donald Trump on India Pakistan Ceasefire : भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को संघर्षविराम की घोषणा की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यस्थता की भूमिका निभाई और दोनों देशों के नेतृत्व की सराहना की.

'लाखों की मौत, हजारों साल का कश्मीर मुद्दा...' भारत-पाक सीजफायर पर बोले ट्रंप

ट्रंप ने भारत और डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम में मध्यस्थ की भूमिका निभाई. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम पर ट्रंप का नया बयान
  • डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के नेतृत्व की सराहना की.
  • अमेरिका ने संघर्षविराम में मध्यस्थ की भूमिका निभाई.

नई दिल्ली. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद 10 मई को दोनों देशों ने संघर्षविराम की घोषणा की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अमेरिका ने इस संघर्षविराम में मध्यस्थ की भूमिका निभाई. ट्रंप ने संघर्ष विराम के लिए अपने ‘ट्रुथ सोशल’ पर दोनों देशों के नेतृत्व की बुद्धिमता और दूरदर्शिता की तारीफ की.

ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग नेतृत्व पर बहुत गर्व है. क्योंकि उनके पास ये जानने और समझने की शक्ति, बुद्धि और धैर्य है कि वर्तमान आक्रमण को रोकने का समय आ गया है, जो इतने सारे लोगों की मौत और विनाश का कारण बन सकता था. लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे.’

क्या हजार साल बाद हो सकेगा कश्मीर मुद्दे का हल?
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘आपकी विरासत आपके बहादुर कामों से बहुत बढ़ गई है. मुझे गर्व है कि अमेरिका इस ऐतिहासिक और बहादुरी भरे फैसले में मदद कर सका. भले ही इस पर बात नहीं हुई है, लेकिन मैं अब भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ व्यापार को काफी बढ़ाने का इरादा रखता हूं. इसके अलावा, मैं आप दोनों के साथ मिलकर ये देखने के लिए काम करूंगा कि क्या ‘हजार साल’ के बाद कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है. ईश्वर भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को इस अच्छे काम के लिए आशीर्वाद दें.’

बता दें कि 10 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि भारत-पाकिस्तान पिछले तीन दिनों से जारी संघर्ष पर तत्काल पूर्ण युद्ध विराम के लिए सहमत हो गए हैं. यह सहमति अमेरिका की मध्यस्थता से पूरी हुई है.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘अमेरिका की मध्यस्थता में रात में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं.’

उधर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी एक्स पर बताया कि वह स्वयं और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पिछले 48 घंटे से भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे. इस बातचीत में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख असीम मुनीर और पाक एनएसएस असीम मलिक शामिल थे.

authorimg

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T…और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeworld

‘लाखों की मौत, हजारों साल का कश्मीर मुद्दा…’ भारत-पाक सीजफायर पर बोले ट्रंप

[ad_2]

Source link