Home Life Style लाखों की लहंगा साड़ी पहन पूजा हेगड़े दिखीं सुंदर, सेम लुक पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

लाखों की लहंगा साड़ी पहन पूजा हेगड़े दिखीं सुंदर, सेम लुक पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

0
लाखों की लहंगा साड़ी पहन पूजा हेगड़े दिखीं सुंदर, सेम लुक पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर पिंक और ग्रीन कलर की लहंगा साड़ी को कैरी किया है। ये एक साउथ इंडियन स्टाइल लहंगा चोली है। इस गुलाबी लहंगे को आकर्षक हरे बॉर्डर से सजाया है। अगर आपको उनका लुक पसंद आ रहा है, तो यहां देखिए सेम लुक पाने के लिए 4 टिप्स। वहीं अगर  आपको पूजा का आउटफिट पसंद है और आप सोच रहे हैं इसे खरीदने की तो यहां जानिए आउटफिट की कीमत।

सेम लुक के लिए फॉलो करें ये 4 टिप्स 

ड्रेस के मैचिंग के फूल

किसी भी लुक को सुंदर बनाने के लिए छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखना चाहिए। पूजा हेगड़े की तरह लुक चाहती हैं तो हेयर एक्सेसरीज का ध्यान रखें। क्लासी लुक के लिए बालों में फूल लगाए जा सकते हैं। एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी की मैचिंग के फूलों को बालों में लगाया हुआ है। गुलाबी रंग के गुलाब उनके लुक को बहुत खूबसूरत बना रहे हैं। 

नेकपीस का सही चुनाव 

अपने एथनिक लुक में सुंदर दिखना चाहती हैं तो सही जूलरी का चुनाव करना जरूरी है। खास कर नेकपीस का। एक सही नेकपीस आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं। अगर आप डीप वी-नेक ब्लाउज पहन रही हैं तो उसके साथ चोकर सेट अच्छा लगता है। एक्ट्रेस ने भी डीप वी-नेक ब्लाउज के साथ चोकर सेट पहना है। 

नहीं चुनें लॉन्ग ईयररिंग्स 

लुक को अगर आप क्लासी रखना चाहते हैं तो ईयर रिंग्स लॉन्ग ना चुनें। ये लुक को काफी ओवर बना सकते हैं। एक्ट्रेस ने गले में चोकर और कानों में स्ट्ड स्टाइल ईयररिंग्स को पहना है। 

छोटी बिंदी ने सुंदर बनाया लुक

अगर आप सुंदर दिखने के साथ ही लुक को सोबर रखना चाहते हैं तो एक्ट्रेस का लुक आपको पसंद आएगा। अदाकारा ने इस लुक में एक छोटी सी बिंदी को कैरी किया है। 

क्या है आउटफिट की कीमत? 

क्या आप सोच रहे हैं कि इसकी कीमत कितनी है? तो बता दें कि ये लहंगा साड़ी ब्रांड रॉ मैंगो से है और इसकी कीमत 1.39 लाख रुपये है।

रामलला के दर्शन के लिए साड़ी-ओढ़नी पहन तैयार हुईं कंगना रनौत, ब्लाउज ड‍िजाइन है बेहद खास

[ad_2]

Source link