Home Life Style लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बन पा रहे अमीर? इस दैवीय पेड़ के कर लें 4 सरल उपाय, जीवन से खत्म हो सकती है कंगाली

लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बन पा रहे अमीर? इस दैवीय पेड़ के कर लें 4 सरल उपाय, जीवन से खत्म हो सकती है कंगाली

0
लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बन पा रहे अमीर? इस दैवीय पेड़ के कर लें 4 सरल उपाय, जीवन से खत्म हो सकती है कंगाली

[ad_1]

Gular Vastu tips: सनातन धर्म में रत्नों की तरह पेड़-पौधों को भी चमत्कार माना गया है. यही वजह है कि पीपल, तुलसी, बरगद, शमी जैसे कई पेड़-पौधों को पूजनीय स्थान दिया गया है. जिस प्रकार आप ग्रहों की शांति या उसके शुभ फल की प्राप्ति के लिए कोई रत्न या धातु धारण करते हैं, ठीक उसी प्रकार से आप पौधरोपण भी कर सकते हैं. ज्योतिष में ग्रहों का संबंध पेड़-पौधों से भी होता है. जिस तरह शनि का संबंध शमी से और गुरु का संबंध केले से है, ठीक उसी तरह शुक्र का संबंध गूलर से माना जाता है.

मान्यता है कि कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए गूलर के पेड़ से जुड़े कुछ उपाय आपके लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं. ऐसे में यदि गूलर के वृक्ष पर नियमित जल चढ़ाया जाए या इसके नीचे दीपक जलाकर रखा जाए तो आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है. क्योंकि, शुक्र को धन और विलासता का ग्रह माना गया है. इसीलिए गूलर के उपाय करने से धन और ऐश्वर्य की कभी कमी नहीं होती है. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानते हैं गूलर के उपायों के बारे में-

जीवन में खुशियों से भर देंगे गूलर के सरल उपाय

गूलर का पौधा लगाएं: ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र बताते हैं कि, यदि कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में हो तो व्यक्ति को भौतिक सुख-सुविधाओं और धन से जुड़ी समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं. इसलिए कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत बनाने के लिए शुक्रवार के दिन गूलर का पौधा लगाएं और फिर रोजाना उसमें पानी दें. जैसे-जैसे गूलर का पौधा बढ़ेगा वैसे-वैसे शुक्र मजबूत होगा. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आने लगती है.

मंत्र का जप करें: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, कुंडली में शुक्र ग्रह का कमजोर होना निर्धनता का संकेता माना जाता है. ऐसे में यदि किसी का शुक्र कमजोर है तो शुक्रवार के दिन गूलर के पेड़ की लकड़ियों से हवन करते हुए ‘ॐ शं शुक्राय नमः’ मंत्र का जाप करें. ये उपाय कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें:  Ram Mandir Darshan: अयोध्या रामलला के दर्शन को जा रहे हैं आप? जान लें मंदिर के कपाट खुलने-बंद का समय, कब होती है मंगला आरती, देखें टाइम टेबल

कार्य की अड़चन दूर करे: ज्योतिषाचार्य के अनुसार, यदि प्रेम विवाह में अड़चन आ रही है और भूमि-संपत्ति की जुड़ी समस्याओं से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इसके लिए गूलर के पेड़ की जड़ को किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के शुक्रवार के दिन निकालकर घर ले आएं और गंगाजल छिड़क कर उसे पवित्र कर लें. फिर मन में अपनी इच्छा का स्मरण करते हुए उस जड़ को चांदी की ताबीज में रखकर पहन लें.

ये भी पढ़ें:  Ratha Saptami 2024 Date: कब है रथ सप्तमी? जानें सूर्य पूजा मुहूर्त, स्नान का समय और महत्व

बुरी नजर से बचाए: यदि आर्थिक संपन्न्ता, धन प्राप्ति, भूमि-भवन खरीदने की इच्छा है, लेकिन काम बन नहीं पा रहा है तो गूलर की जड़ चांदी के ताबीज में भरकर धारण करें. गूलर के ताबीज को रोग निवारक माना गया है. साथ ही इसे धारण करने से बुरी नजर दूर रहती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips

[ad_2]

Source link