02
ऋषिकेश के रेलवे रोड पर अंबेडकर चौक स्थित गुप्ता बर्गर सेंटर काफी मशहूर है. यहां बर्गर कई सारी वैरायटी आपको उपलब्ध हो जाएंगी. बर्गर के अलावा यहां आपको मोमोज, स्प्रिंग रोल, चाऊमीन भी उपलब्ध हो जाएगी. शाम के समय बर्गर खाने के लिए यहां लोगों की लाइन लगी रहती है. यहां आपको कई वैरायटी के बर्गर जैसे कि मियोनी बगैर, चीज़ बर्गर इत्यादि उपलब्ध हो जाएगा. बात करें मूल्य की तो मेयोनेज बर्गर 20 रुपये, मेयोनेज हाफ चीज़ बर्गर 30 रुपये, मेयोनेज फुल चीज़ बर्गर 40 रुपये, मेयोनेज चीज़ नूडल बर्गर 50 रुपये, तो डबल चीज़ बर्गर का मूल्य 60 रुपये में मिल जाएगा.