Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeNationalलालू यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें, भोला यादव समेत 3 के खिलाफ...

लालू यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें, भोला यादव समेत 3 के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल


Patna:

Land For Job Scam: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो दूसरी तरफ लालू यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल, नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें फिर बढ़ गई है. नौकरी घोटाले में तत्कालीन रेल मंत्री के विशेष अधिकारी समेत तीन आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. सीबीआई ने तीन आरोपियों अशोक कुमार, बबीता कुमारी और भोला यादव के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. बता दें कि भोला यादव लालू प्रसाद यादव के निजी सचिव थे. वहीं इसको लेकर विशेष लोक अभियोजक ने कहा कि, ”भोला यादव लालू के सचिव थे, वे ही प्रबंधन कर रहे थे और उनके निर्देश ही अधिकारियों तक जाते थे. भोला यादव के कंप्यूटर से कुछ दस्तावेजी साक्ष्य भी प्राप्त किए गए थे.”

CBI ने फिर बढ़ाई लालू परिवार की मुश्किलें

आपको बता दें कि कोर्ट ने पिछले साल इस मामले में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ समन जारी किया था. वहीं इस घोटाले में सीबीआई ने अक्टूबर 2022 में लालू यादव, राबड़ी देवी के साथ-साथ उनकी बेटी मीसा भारती और 13 अन्य के खिलाफ मुख्य आरोप पत्र दायर किया था.

ये है पूरा मामला

इसके साथ ही आपको बताते चले कि ‘लैंड फॉर जॉब स्कैम’ घोटाला साल 2004 से 2009 के बीच का है. उस वक्त लालू यादव रेल मंत्री थे. दावा है कि इस पद पर रहते हुए लालू ने रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगों से जमीन ली थी. यह 14 साल पुराना मामला है लेकिन सीबीआई ने इसे लेकर 18 मई 2023 को केस दर्ज किया था. वहीं सीबीआई के मुताबिक, ‘जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्तियां की गईं और उनके परिवार वालों ने जमीन का सौदा किया, फिर जमीन के बदले उन्हें नियमित कर दिया गया.’

वहीं आपको बता दें कि सीबीआई के मुताबिक, लालू यादव के परिवार ने इसी तरह बिहार की राजधानी पटना में 1.05 लाख वर्ग फीट जमीन पर कब्जा कर रखा है. बता दें कि सीबीआई के मुताबिक, ‘इन जमीनों को लालू परिवार ने नकद देकर खरीदा था और उस समय ये ज़मीनें बहुत कम कीमत पर बेची गई थीं.’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments