Monday, April 21, 2025
Google search engine
HomeNational‘लाल डायरी' कहां है अमित जी? पेश करें... गृहमंत्री शाह पर कपिल...

‘लाल डायरी’ कहां है अमित जी? पेश करें… गृहमंत्री शाह पर कपिल सिब्बल का पलटवार


Image Source : PTI
अमित शाह और कपिल सिब्बल

नई दिल्ली: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया जिन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर ”लाल डायरी” को लेकर निशाना साधा था। सिब्बल ने शाह से कहा कि यदि उन्हें पता है कि डायरी कहां है तो वह उसे पेश करें। केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा था कि गहलोत को कथित ‘लाल डायरी’ के मुद्दे पर इस्तीफा देने के बाद चुनाव मैदान में उतरना चाहिए। शाह ने दावा किया था कि डायरी में ‘‘करोड़ों, अरबों रुपये के भ्रष्टाचार का कच्चा-चिट्ठा है।’’

शाह ने राजस्थान के गंगापुर शहर में ‘सहकार किसान सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘आजकल गहलोत साहब लाल डायरी से बहुत डर रहे हैं। क्यों डर रहे हैं भला…जरा बताओ तो राजस्थान वालों? डायरी का आगे का कलर लाल है, अंदर काले कारनामे छिपे हुए हैं। अरबों, करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का कच्चा-चिट्ठा…उस लाल डायरी के अंदर है।’’

‘क्या आप बिड़ला-सहारा डायरी के बारे में भूल गए?’


सिब्बल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजस्थान: अमित शाह ने ‘लाल डायरी’ को लेकर गहलोत पर निशाना साधा। ‘डायरी का रंग लाल है लेकिन अंदर काले कारनामे छिपे हैं।’ ‘लाल डायरी’ कहां है अमित जी? पेश करें।’’ सिब्बल ने कहा, ‘‘क्या आप ‘बिड़ला-सहारा डायरी’ के बारे में भूल गए हैं, जिसमें काले कारनामे ‘लिखे’ गए थे, छुपे नहीं थे?’’

ऐसे चर्चा में आई थी ‘लाल डायरी’ 

राजस्थान मंत्रिमंडल से बर्खास्त राजेंद्र गुढ़ा ने 24 जुलाई को विधानसभा में ‘लाल डायरी’ का मुद्दा उठाने की कोशिश की थी। गुढ़ा ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्होंने यह डायरी जुलाई 2020 में आयकर छापे के दौरान कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के आवास से प्राप्त की थी और इसमें गहलोत सहित अन्य लोगों के नाम से वित्तीय लेनदेन दर्ज हैं। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। सिब्बल संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) एक और दो सरकार में केंद्रीय मंत्री थे। उन्होंने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने एक गैर-चुनावी मंच ‘इंसाफ’ बनाया है।

यह भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments