हाइलाइट्स
फतेहपुर में लिफ्ट देने के बहाने बाइक सवार युवकों ने किशोरी को अगवा किया.
बदहवास हालत में नाले में पड़ी मिली किशोरी, सामूहिक बलात्कार की आशंका.
फतेहपुर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी दो युवकों को किया गिरफ्तार.
फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में नाबालिग लड़की को अगवा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है जब उनकी नाबालिग बेटी खेतों की तरफ से घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसे घर छोड़ने के बहाने अगवा कर लिया. जब देर शाम तक उनकी बेटी घर नही पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो गांव के बाहर नाले में उनकी लड़की बदहवास हालत में पड़ी मिली. होश में आने पर लड़की ने दो युवकों के द्वारा लिफ्ट देने के बहाने अगवा करने की बात अपने परिजनों से बताई, जिसके बाद परिजनों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की. पुलिस ने परिजनों के तहरीर पर केस दर्ज कर बाइक सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना चांदपुर थाना क्षेत्र की है. वहीं, पुलिस ने गैंगरेप की आशंका पर पीड़ित लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि थाना चांदपुर क्षेत्र में एक पीड़िता को लिफ्ट देने के बहाने बाइक से अगवा कर ले जाने और फिर पीड़िता को नाले में फेंकने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों के तहरीर पर अभियोग दर्ज कर बाइक सवार दो युवकों को हिरासत में लिया गया है.
एएसपी ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मामले में सभी पहुलओं पर जांच की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों को फिलहाल पकड़ लिया गया है और ऐसे अपराधों पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.
.
Tags: Fatehabad news, Fatehpur News, Up crime news, Uttar pradesh crime news
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 16:33 IST