Sunday, May 4, 2025
Google search engine
HomeNationalलीपा वैली से भारत में घुसपैठ की बड़ी साजिश, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी...

लीपा वैली से भारत में घुसपैठ की बड़ी साजिश, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी तैयार


पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से आतंक फैलाने की नापाक कोशिशें थमने का नाम नहीं ले रहीं. खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की लीपा वैली से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की एक बड़ी खेप को भारत में घुसपैठ के लिए तैयार किया जा रहा है.

हर एक में चार-चार आतंकी शामिल

सूत्रों के मुताबिक, लीपा वैली में करीब चार आतंकी ग्रुप, हर एक में चार-चार आतंकी शामिल हैं, घुसपैठ के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यही नहीं, पाकिस्तान की सेना ने लीपा वैली और उसके आसपास के गांवों को सिविलियनों से खाली करवा दिया है और अब वहां केवल पाकिस्तानी सैनिक और आतंकी ही मौजूद हैं.

लगातार हो रही है फायरिंग:

पहलगाम हमले के बाद से कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में पांच बार फायरिंग की जा चुकी है. आखिरी फायरिंग शनिवार को हुई. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह फायरिंग दरअसल पाकिस्तानी सेना की ओर से की जा रही एक साजिश है, जिससे आतंकियों को कवर मिल सके और वे भारतीय सीमा में घुसपैठ कर सकें.

लीपा वैली में लश्कर का गढ़:

खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, लीपा वैली लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख अड्डा है. यहां हाफिज सईद भी पहले आ चुका है. इस इलाके में हटिया, गबडौरी और मंडाकुली जैसे लांचिंग पैड्स सक्रिय हैं, जहां से आतंकी भारत में भेजे जाते हैं





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments