हाइलाइट्स
लीबिया में बाढ़ के चलते अब तक करीब 2300 लोगों की मौत.
लीबिया में 10 हजार पार कर सकती है मृतकों की संख्या.
डर्ना. लीबिया के डर्ना शहर में आए विनाशकारी बाढ़ के चलते अभी तक 2300 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मंगलवार को आपातकालीन सेवाओं ने जानकारी देते हुए कहा कि मरने वालों की संख्या कहीं अधिक होने की आशंका है. वहीं दुनिया के अन्य देशों ने इस आपातकाल समस्या से निपटने के लिए मदद की तत्काल सहायता और बचाव दल भेजने की पेशकश की. इस खतरनाक तूफान में लगभग 100,000 लोगों के घर तबाह हो गए.
भूमध्यसागरीय तटीय शहर डर्ना में बाढ़ के चलते भारी विनाश हुआ, जहां नदी के किनारे पर बहुमंजिला इमारतें ढह गईं और घर और कारें पानी के तेज बहाव में गायब हो गईं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार के तहत आपातकालीन सेवाओं ने अकेले डर्ना में 2,300 से अधिक की प्रारंभिक मृत्यु की सूचना दी और कहा कि 5,000 से अधिक लोग लापता हैं जबकि लगभग 7,000 घायल हुए हैं. लेकिन पूर्वी लीबिया में प्रतिद्वंद्वी सरकार के अधिकारियों ने कहा कि डर्ना में बाढ़ में “हजारों” लोग मारे गए और मरने वालों की संख्या 10,000 से अधिक हो सकती है.
फोटो-Esam Omran Al-Fetori/Reuter
तूफान डेनियल के चलते हुई मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई. जिसने पहले ग्रीस, बुल्गारिया और तुर्की में तबाही मचाने के बाद रविवार को लीबिया में दस्तक दी. लीबियाई टीवी पर फुटेज में डर्ना के मुख्य चौराहे पर कंबल या चादर में लिपटे दर्जनों शव दिखाई दे रहे हैं, जिनकी शिनाख्त का इंतजार है. वहीं दक्षिण-पूर्व में मार्टौबा गांव में शवों के ढेर लगे हुए हैं. सोमवार को 300 से अधिक पीड़ितों को दफनाया गया. लेकिन आशंका है कि बड़ी संख्या में लोग भूमध्य सागर में गिरने वाली नदी में खो जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Libya: लीबिया में डेनियल तूफान से मची तबाही… 2000 लोगों की मौत की आशंका, 10 हजार लापता!
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एंड रेड क्रिसेंट सोसाइटीज़ के टैमर रमदान ने कहा, “मृत्यु संख्या बहुत बड़ी है और हजारों तक पहुंच सकती है.” उन्होंने कहा कि 10,000 लोग लापता हैं. लीबिया के पूर्व में कहीं और, सहायता समूह नॉर्वेजियन रिफ्यूजी काउंसिल ने कहा, “पूरे गांव बाढ़ से डूब गए हैं और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है”. इसके अलावा कहा कि पूरे लीबिया में समुदायों ने वर्षों से संघर्ष, गरीबी और विस्थापन को सहन किया है. नई आपदा इन लोगों की स्थिति को और खराब कर देगी. अस्पतालों और आश्रयों पर अत्यधिक दबाव पड़ेगा.”
.
Tags: Flood, World news
FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 09:09 IST