Home Tech & Gadget लूट लो मौका! OnePlus के सबसे ज्यादा बिकने वाले 5G फोन को Amazon बेच रहा सबसे सस्ते में

लूट लो मौका! OnePlus के सबसे ज्यादा बिकने वाले 5G फोन को Amazon बेच रहा सबसे सस्ते में

0
लूट लो मौका! OnePlus के सबसे ज्यादा बिकने वाले 5G फोन को Amazon बेच रहा सबसे सस्ते में

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

ईकॉमर्स साइट Amazon पर ग्रेट समर सेल शुरू होने वाली है। इस सेल से पहले ही अमेजन ने कुछ स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। बता दें कि Amazon ग्रेट समर सेल में वनप्लस के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। अगर आप OnePlus का यह फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार इस डील पर नजर डाल सकते हैं। आइए अमेजन पर मौजूद वनप्लस फोन पर मिलने वाली डील के बारे में डिटेल में जानते हैं।

 

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पर ऑफर

Amazon पर OnePlus Nord CE 2 Lite 5G का 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये के बजाय 17,499 रुपये में मिलेगा। बैंक ऑफर की बात करें तो आईसीआईसीआई और कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं इस फोन को 850 रुपये प्रति माह की आसान EMI पर भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के जरिए इस फोन की कीमत को 14,000 रुपये तक कम किया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। अगर एक्सचेंज ऑफर मिलता है तो इस फोन की कीमत बहुत कम हो सकती है। 

 

ये भी पढ़ें:- Amazon Summer Sale की बेस्ट डील्स का हो गया खुलासा, देखें कौनसे फोन, टीवी, एसी पर छूट

 

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के फीचर्स 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 6.59 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है। फोन में f/1.7 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्टोरेज के लिए फोन में 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है। रैम के लिए इसमें 6GB तक LPDDR4X रैम दी गई है। बैटरी के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी को 30 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। 

[ad_2]

Source link