Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetलेटेस्ट 5G फोन हुआ 7000 रुपये सस्ता, 8GB रैम और 50MP ट्रिपल...

लेटेस्ट 5G फोन हुआ 7000 रुपये सस्ता, 8GB रैम और 50MP ट्रिपल कैमरा जैसे फीचर्स


ऐप पर पढ़ें

लॉन्च होने के साथ ही किसी स्मार्टफोन का सस्ता होना या डिस्काउंट पर मिलना आसान नहीं होता लेकिन Infinix Zero 5G 2023 के साथ ठीक ऐसा ही हुआ है। इस डिवाइस का खास लॉन्च ऑफर के चलते पूरे 7000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। नए डिवाइस में स्टाइलिश डिजाइन के साथ प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। 

शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर लिस्ट किया गया Infinix Zero 5G 2023 का बेस वेरियंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस डिवाइस पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिसके चलते इसे बजट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट के बिना इसे मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है। 

पहली बार 10,000 रुपये से कम में मिल रहा है ये 5G फोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी भी

बड़ी छूट पर ऐसे खरीदें Infinix Zero 5G 2023

Infinix Zero 5G 2023 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत भारत में 24,999 रुपये रखी गई है। फ्लिपकार्ट ने 28 पर्सेंट के फ्लैट डिस्काउंट के बाद इसे 17,999 रुपये में लिस्ट किया है। Flipkart Axis Bank Card की मदद से यह फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 5 पर्सेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है। 

नया 5G फोन खरीदते वक्त अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 17,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिल सकता है। इस फोन को कोरल ऑरेंज, पर्ली वाइट और सबमरीनर ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। 

Nothing Phone (1) को मिला सबसे बड़ा अपडेट, 10 हजार रुपये सस्ते में खरीदें

ऐसे हैं Infinix Zero 5G 2023 के स्पेसिफिकेशंस 

Infinix के दमदार 5G फोन में 6.78 इंच का फुल HD+ LCD LTPS डिस्प्ले दिया गया है। 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाले इस डिस्प्ले में 240Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फोन Mediatek Dimensity 920 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें Android 12 पर आधारित XOS 12.0 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो रियर पैनल पर 50MP मेन कैमरा सेंसर के साथ 2MP बोकेह कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। रियर पैनल पर क्वॉड LED फ्लैश और फ्रंट कैमरा के साथ डुअल LED फ्लैश दिया गया है। फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments