Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetलेडीज के लिए आई ब्लूटूथ कॉलिंग वाली नई स्मार्टवॉच, कम कीमत में...

लेडीज के लिए आई ब्लूटूथ कॉलिंग वाली नई स्मार्टवॉच, कम कीमत में मिलेगा एलिगेंट लुक, हेल्थ को भी करेगी मॉनिटर


ऐप पर पढ़ें

beatXP ने महिलाओं के लिए डिजाइन की गई अपनी नई स्मार्टवॉच- beatXP Eva को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की यह लेटेस्ट वॉच राउंड डायल और मेटैलिक बॉडी से लैस है। इसमें रोटेटिंग क्राउन और मेटल स्ट्रैप भी दिया गया है। ये सब मिलकर इसके लुक को काफी प्रीमियम बनाते हैं। यह वॉच कई सारे हेल्थ और फिटनेस मॉनिटरिंग फीचर भी ऑफर करती है। ब्लूटूथ कॉलिंग वाली बीट एक्सपी ईवा की कीमत 4,499 रुपये है। इसे यूजर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस वॉच में 1.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 200 से ज्यादा वॉच फेस के साथ आता है। इसे यूजर अपने मूड और स्टाइल के हिसाब से सेट कर सकते हैं। वॉच में कंपनी इन-बिल्ट माइक और इंटरऐक्टिव डायल पैड के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट ऑफर कर रही है। यह वॉच फोन से कॉन्टैक्ट लिस्ट को सिंक भी कर लेती है। इसमें आपको हेल्थ और फिटनेस के लिए भी कई जरूरी फीचर मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें: 5,999 रुपये में आपका होगा 8GB रैम वाला Samsung फोन, 18 जनवरी तक साल की पहली सबसे बड़ी सेल 

इनमें हार्ट रेट सेंसर और SpO2 के साथ स्लीप मॉनिटरिंग भी शामिल है। वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है, जो इसे वॉटर और डस्ट रजिस्टेंट बनाती है। वॉच बिना खराब हुए 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक की गहराई को झेल सकती है। बीट की इस नई वॉच में AI वॉइस असिस्टेंट का फीचर भी दिया गया है, ताकि इसे फोन से पेयर करके हैंड्स-फ्री यूज भी किया जा सके। वॉच में कंपनी रियल टाइम वेदर अपडेट, म्यूजिक कंट्रोल और इंस्टेंट नोटिफिकेशन जैसे फीचर भी दे रही है। इस वॉच की बैटरी सिंगल चार्ज पर 5 दिन तक चल जाती है।

यह भी पढ़ें: सैमसंग, वनप्लस के फोल्डेबल फोन पर भारी डिस्काउंट, टेक्नो सबसे सस्ता 

(Photo: Gizmochina)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments