Saturday, March 29, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetलेनोवो का नया AI लैपटॉप करेगा सबकी छुट्टी, डिजाइन देख HP और...

लेनोवो का नया AI लैपटॉप करेगा सबकी छुट्टी, डिजाइन देख HP और Asus भी परेशान


ऐप पर पढ़ें

टेक ब्रैंड लेनोवो की ओर से भारतीय मार्केट में नया लैपटॉप Lenovo Yoga Slim 7i पेश किया गया है और यह प्रीमियम सेगमेंट में बाकी विकल्पों की छुट्टी कर सकता है। इसमें बड़े OLED डिस्प्ले के अलावा 1TB स्टोरेज और इंटेल प्रोसेसर दिया गया है। बेहद स्लीक डिजाइन के साथ आने वाले इस लैपटॉप के साथ HP और Asus जैसी कंपनियों के प्रीमियम मॉडल्स को टक्कर मिलेगी। 

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Lenovo Yoga Slim 7i में 14 इंच का OLED डिस्प्ले 1920×1200 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है और 400nits की पीक ब्राइटनेस के साथ इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस प्रीमियम हाई-क्वॉलिटी डिस्प्ले को Dolby Vision और DisplayHDR True Black 500 का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा आंखों की सुरक्षा के लिए इसे Eyesafe और TUV Rheinland Low Blue Light का सर्टिफिकेशन दिया गया है। 

बजट फोन जितनी कीमत पर खरीदें प्रीमियम लैपटॉप, बंपर छूट पर मिल रहे ये 3 मॉडल्स

पावरफुल परफॉर्मेंस का मिलेगा फायदा

दमदार परफॉर्मेंस का फायदा यूजर्स को मिले, इसके लिए Lenovo Yoga Slim 7i में Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर के अलावा Intel Arc ग्राफिक्स, इंटेल इवो मिलते हैं। साथ ही 32GB रैम और 1TB SSD स्टोरेज भी इस लैपटॉप का हिस्सा है। यह लैपटॉप Windows 11 प्लेटफॉर्म पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इसमें WiFi, Bluetooth के अलावा USB टाइप-A और टाइप-C पोर्ट्स दिए गए हैं। 

Lenovo Yoga Slim 7i में 1080p रेजॉल्यूशन वाला फुल HD कैमरा दिया गया है और इसमें टाइम-ऑफ-लाइट के अलावा ई-शटर दिया गया है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाले चार स्पीकर्स दिए गए है। फुल-साइज कीबोर्ड के अलावा इसमें मल्टी-टच टचपैड मिलता है। 

चाहे टैबलेट बना लो या लैपटॉप की तरह यूज करो, 25 हजार रुपये से कम में 2-इन-1 मॉडल्स

इतनी है Lenovo Yoga Slim 7i की कीमत

नए Lenovo Yoga Slim 7i की कीमत भारतीय मार्केट में 1,04,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे 5,999 रुपये प्रतिमाह के नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 10,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। यह कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑफलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments