Home Tech & Gadget लेनोवो लाया 11 इंच का 5G टैबलेट, लगातार 12 घंटे वीडियो देख सकेंगे; इतनी है कीमत

लेनोवो लाया 11 इंच का 5G टैबलेट, लगातार 12 घंटे वीडियो देख सकेंगे; इतनी है कीमत

0
लेनोवो लाया 11 इंच का 5G टैबलेट, लगातार 12 घंटे वीडियो देख सकेंगे; इतनी है कीमत

[ad_1]

Lenovo ने भारत में अपना पहला 5G टैबलेट, Lenovo Tab P11 5G को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का पहला 5G टैब भी है। नया एंड्रॉइड टैब, सब-6गीगाहर्ट्ज 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और इसमें प्राइवेसी के लिए हैंड्स-फ्री लॉगिन और बैकग्राउंड ब्लर के लिए फ्रंट कैमरा सेंसर है। नया टैब स्नैपड्रैगन 750G 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रोसेसर से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसमें आप लगातार 12 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है, Lenovo Tab P11 5G कंपनी के मौजूदा Lenovo Tab P11 Plus और Tab P11 Pro के बीच बैठता है। दिलचस्प बात यह है कि प्रीमियम टैब P11 Pro, जो ज्यादा महंगा है, उसमें भी 5G कनेक्टिविटी नहीं है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ… 

Lenovo Tab P11 5G की खासियत

Lenovo Tab P11 5G में बेहतर ऑडियो के लिए Dolby Vision और Dolby Atmos के सपोर्ट के साथ 11-इंच (2000×1200 पिक्सेल) 2K IPS टचस्क्रीन है, और डिस्प्ले आंखों की सुरक्षा के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफाइड है। टैबलेट में 5G-इनेबल सिम स्लॉट है, जो यूजर को 5G सर्विसेज का उपयोग करने की अनुमति देता है, और एडिशनल प्राइवेसी के लिए हैंड्स-फ्री लॉगिन और बैकग्राउंड ब्लर के लिए फ्रंट कैमरा सेंसर भी है। हुड के तहत, टैबलेट स्नैपड्रैगन 750G 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7700mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज कर लगातार 12 घंटे तक बिना वीडियो देखें जा सकते हैं।

FREE में लगवाएं ब्रॉडबैंड, नहीं देना होगा कोई इंस्टॉलेशन चार्ज; ऑफर 31 मार्च तक

Lenovo Tab P11 5G भारत में कीमत

Lenovo Tab P11 5G टैबलेट भारत में कंपनी की वेबसाइट और अमेजन इंडिया के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके 256GB वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपये और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।

पार्टी में धूम मचा देगें ये 3 दमदार स्पीकर, साउंड भी तगड़ा और कीमत भी बजट में

Lenovo Tab P11 5G भारत में Xiaomi और Realme के टैब को टक्कर देगा। बता दें कि, Xiaomi Pad 5 (128GB) की कीमत 26,999 रुपये है, जबकि Realme Pad X (64GB) की कीमत 25,999 रुपये है।

बता दें कि कंपनी के मौजूदा Lenovo Pad 11 Plus की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है, और अधिक प्रीमियम Tab 11 Pro की कीमत 35,999 रुपये से शुरू होती है। जैसा कि हम बता चुके हैं, पिछले जनरेशन के दोनों लेनोवो टैबलेट 5G सपोर्ट नहीं करते हैं।

[ad_2]

Source link