अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी ने यूक्रेन को अपने-अपने मुख्य युद्धक टैंक देने का ऐलान किया है। इससे रूस भड़का हुआ है। रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने दावा किया है कि रूस का टी-90एम टैंक दुनिया के किसी भी दूसरे टैंक को मात दे सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि रूस एक साल में 1500 टैंक का उत्पादन करेगा।