हाइलाइट्स
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के दौरान पार्टनर पर शक बिल्कुल ना करें.
हर रोज फोन या वीडियो कॉल पर पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें.
Long Distance Relationship Tips: रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए कपल्स काफी एफर्ट करते हैं. इस दौरान साथ में टाइम स्पेंड करने से लेकर सरप्राइज और डेट प्लान करने जैसे कई तरीके आपके रिश्ते को एक कदम आगे ले जाते हैं. हालांकि कई लोगों को लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long distance relationship) में रहना पड़ता है. ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ बातों का खास ख्याल रखकर रिश्ते में खटास आने से रोक सकते हैं.
कई बार दूर रहने से रिश्तों में दूरियां आने लगती हैं. ऐसे में लोग चाहकर भी नॉर्मल कपल्स की तरह बिहेव नहीं कर पाते हैं. वहीं कुछ गलतफहमियों के चलते आपके रिश्ते भी बिगड़ने शुरू हो जाते हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ आसान रिलेशनशिप टिप्स, जिसे फॉलो करके आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी पार्टनर से बेहतर अडस्टैंडिंग डेवेलप कर सकते हैं.
पार्टनर पर शक करने से बचें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में लोग अक्सर पार्टनर पर किसी ना किसी वजह से शक करने लगते हैं. ऐसे में आपकी इनसिक्योरिटी रिश्ते के लिए बड़ा खतरा बन जाती है. इसलिए पार्टनर पर पूरा विश्वास रखें और हर बात पर उन्हें शक की नजर से बिल्कुल ना देखें.
ये भी पढ़ें: डेटिंग ऐप का करते हैं इस्तेमाल? फोटो अपलोड करते समय ध्यान रखें 4 बातें, हमेशा बनी रहेगी आपकी सेफ्टी
झूठ बोलने से बचें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कई बार लोग पार्टनर से बेवजह झूठ बोलते हैं. ऐसे में आपका झूठ कभी ना कभी पार्टनर के सामने आ ही जाता है. जिससे पार्टनर का आपसे विश्वास उठने लगता है. इसलिए पार्टनर से हमेशा सच बोलें और उनसे बातें बिल्कुल ना छुपाएं.
पार्टनर को समय दें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी कुछ लोग बिजी शेड्यूल के चलते पार्टनर को अधिक समय नहीं दे पाते हैं. जिससे आपके रिश्ते में दूरियां आ सकती है. ऐसे में पार्टनर के लिए हर रोज थोड़ा समय निकालें और इस दौरान पार्टनर से उनके रूटीन के बारे में सवाल करें. जिससे आपका रिश्ता बेहतर होने लगेगा.
ये भी पढ़ें: घर के बुजुर्गों का व्यवहार हो गया है चिड़चिड़ा, 5 तरीकों से करें डील, खुश रहेंगे सभी फैमिली मेंबर्स
पार्टनर की ना करें तुलना
कई बार कपल्स अपने पार्टनर की तुलना दूसरे लोगों से करने लगते हैं. जिससे आपका पार्टनर हर्ट हो सकता है. इसलिए पार्टनर को कभी किसी से कम्पेयर ना करें. इससे आपके बीच की बॉन्डिंग खराब नहीं होगी.
पार्टनर को ना करवाएं इंतजार
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के दौरान पार्टनर को इंतजार ना करवाएं. ऐसे में फिक्स समय पर पार्टनर से बात करें और इस दौरान पार्टनर को फुल अटेंशन देने की कोशिश करें. जिससे आपका रिश्ता मजबूत बना रहेगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Lifestyle, Relationship
FIRST PUBLISHED : May 31, 2023, 07:18 IST