Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetलॉन्च से पहले लीक हुए OnePlus Nord 3 के बड़े फीचर्स, 16GB...

लॉन्च से पहले लीक हुए OnePlus Nord 3 के बड़े फीचर्स, 16GB तक रैम से होगा लैस!


OnePlus Nord 3 को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। यूजर्स पिछले काफी समय से इस फोन का इंतजार कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास दिया जा सकता है। अब एक टिप्सटर ने दावा किया है कि इस फोन को 16 जून या फिर उसके बाद लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की आधिकारिक फोटो भी सामने आई है। हालांकि, यह भी लीक्ड जानकारी के अनुसार ही कहा जा रहा है।

OnePlus Nord 3 की संभावित डिटेल्स: रेंडर्स के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड 3 के दो कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है जिसमें लाइम ग्रीन और ब्लैक होंगे। इसका कैमरा बंप रेक्टेंग्यूलर शेप में हो सकता है। इसमें कंपनी का सिग्नेचर अलर्ट स्लाइडर भी दिया जा सकता है। इससे फोन की ऑडियो को मैनेज करने में मदद मिलती है।

OnePlus Nord 2 Review: जबरदस्त परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा से लैस पावर-पैक्ड स्मार्टफोन

लीक्स के अनुसार, फोन में 6.74 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2772 x 1240 हाग। इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया होगा। वहीं, फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। इसमें 5000mAh की बैटरी भी दी जाने की संभावना है। कहा जा रहा है कि इसके साथ 80W का चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 13 के साथ भी आ सकता है। फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर समेत 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments