[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
मोटोरोला (Motorola) आजकल अपने नए स्मार्टफोन Moto G53 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी मोटो G73 5G को भी जल्द लॉन्च करने वाली है। कुछ दिन पहले इन स्मार्टफोन्स के बारे में लीक रिपोर्ट आई थी, जिसमें इनके कलर वेरिएंट का कॉन्फिगरेशन की जानकारी दी गई थी। अब प्राइसबाबा ने अपकमिंग मोटो G53 5G की कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार मोटो का यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ आएगा। आइए जानते हैं डीटेल।
मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
लीक की मानें तो फोन में कंपनी 6.53 इंच का एचडी+ IPS LCD पैनल देने वाली है। यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 480 प्लस चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप देने वाली है।
इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस होगा। यह बैटरी 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MyUX पर काम करेगा।
सबसे जबर्दस्त ब्रॉडबैंड प्लान, 200Mbps की स्पीड के साथ हॉटस्टार फ्री
दमदार साउंड के लिए कंपनी इस फोन में दो स्पीकर ऑफर करने वाले है, जो डॉल्बी ऐटमॉस ऑडियो के साथ आएंगे। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G के अलावा eSIM और NFC जैसे ऑप्शन मिलेंगे। यह फोन ब्लू, पेल पिंक और आर्क्टिक सिल्वर में आएगा। फोन की कीमत 209 यूरो (करीब 18,350 रुपये) हो सकती है।
[ad_2]
Source link