Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetलॉन्च से पहले ही हो गया खुलासा, बजट प्राइस में आ रहा...

लॉन्च से पहले ही हो गया खुलासा, बजट प्राइस में आ रहा है धांसू कैमरा वाला 5G फोन


चाइनीज टेक ब्रैंड वीवो की ओर से भारतीय मार्केट में जल्द एक नया बजट स्मार्टफोन Vivo T3 5G लॉन्च किया जाएगा और इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। 21 मार्च को होने वाले लॉन्च से पहले इस फोन की माइक्रोसाइट ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर लाइव हो गई है। इसके अलावा अब लेटेस्ट डिवाइस गूगल प्ले कंसोल की वेबसाइट पर भी दिखा है।

गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से Vivo T3 5G में मिलने वाले प्रोसेसर और इसकी रैम क्षमता की जानकारी का पता चला है। इसके अलावा पिछली रिपोर्ट्स और लीक्स में भी स्मार्टफोन की कीमत और संभावित फीचर्स सामने आए थे। MySmartPrice की मानें तो गूगल प्ले कंसोल पर इस डिवाइस का मॉडल नंबर V2334 पता चला है और यह MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ आएगा।

50MP सेल्फी कैमरा वाले दो फोन्स की सेल, ₹4700 तक का डिस्काउंट; लिमिटेड है स्टॉक

Vivo T3 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस

वीवो के नए फोन में मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 8GB रैम मिल सकती है, हालांकि इंटरनल स्टोरेज की जानकारी नहीं दी गई है। लीक्स की मानें तो Vivo T3 5G में HD+ रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 440ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ मिल सकता है और चौड़े बेजल्स के साथ आएगा। यह फोन Android 14 बेस्ड सॉफ्टवेयर ऑफर करेगा।

कैमरा सेटअप का जिक्र हो तो Vivo T3 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50MP मेन सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा ट्रिपल कैमरा सेटअप में 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP टेलीफोटो या मैक्रो लेंस मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन 16MP या 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आएगा।

बेस्ट कैमरा फोन्स की तलाश खत्म, Vivo V30 सीरीज गजब फीचर्स के साथ लॉन्च

लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलेगी, जिसकी फास्ट चार्जिंग स्पीड सामने नहीं आई है। इसके अलावा 3.5mm हेडफोन जैक को इसका हिस्सा बनाया जा सकता है।

Vivo T3 5G की संभावित कीमत

वीवो के इस स्मार्टफोन को Vivo T2 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जा रहा है, जो बजट सेगमेंट का हिस्सा है। यही वजह है कि नया डिवाइस भी 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच कीमत पर मार्केट का हिस्सा बन सकता है। हालांकि, कंपनी ने कीमत से जुड़े कोई संकेत नहीं दिए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments