इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3216×1440 है। यह फोन फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैह सकता होगा। फोन में 12 जीबी और 16 जीबी रैम दी गई होगी। फोन में LPDDR5X रैम मौजूद होगी। साथ ही 256 जीबी और 512 जीबी UFS4.0 स्टोरेज उपलब्ध कराई जा सकती है।
OnePlus 11 में एंड्रॉइड 13 दिया जा सकता है। यह ColorOS 13 स्किन के साथ आएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया होगा। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा 48 मेगापिक्सल और तीसरा 32 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया होगा।
OnePlus 11 में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता होगा। फोन में 2435mAh की ड्यूल-सेल बैटरी (रेटेड) दिया जा सकता है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि डिवाइस में 4870mAh की बैटरी होगी। इस डिवाइस को ग्रीन और ब्लैक कलर विकल्पों में लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 11 को ब्लैक कलर में भी लॉन्च किया जा सकता है।