Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeNationalलोकदेवता बाबा रामदेव मेले का शुभारंभ, लाखों श्रद्धालु करेंगे दर्शन

लोकदेवता बाबा रामदेव मेले का शुभारंभ, लाखों श्रद्धालु करेंगे दर्शन


हाइलाइट्स

प्रसिद्ध रामदेवरा मेले का शुभारंभ
दर्शनों के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
इस बार मेले के दौरान 24 घंटे तक खुले रहेंगे समाधि के पट

सांवलदान रतनू.

जैसलमेर. राजस्थान के प्रसिद्ध बाबा रामदेव मेले का आज विधिवत आगाज हो गया है. स्वर्ण मुकुट धारण, ध्वजारोहण व मंगला आरती के साथ बाबा रामदेव के 639वें भादवें मेले का शुभारंभ किया गया. बाबा रामदेव मेले को पश्चिमी राजस्थान का महाकुंभ कहा जाता है. मेले में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मेला कमेटी द्वारा चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं. लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए आज 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है.

जैसलमेर के कलेक्टर आशीष गुप्ता व एसपी विकास सांगवान ने विधिवत पूजा अर्चना कर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं. मेला कमेटी के अनुसार समाधि के पट 24 घंटे तक खुले रहेंगे. पहले सिर्फ 22 घंटे तक ही पट खोले जाते थे लेकिन दर्शन व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए इस बार 24 घंटों तक पट खोलने का निर्णय लिया गया है. मेले की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी एवं अन्य सुरक्षाबलों के जवानों को तैनात किया गया है. भीड़भाड़ वाली जगह पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

दशमी तक चलेगा 9 दिवसीय मेला
17 सितंबर से आरंभ हुआ बाबा रामदेव का भादवी मेला दशमी तक चलेगा. इस बीच जोधपुर के मसूरिया में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. यहां पर बाबा रामदेव के गुरू बालीनाथ की समाधि है. ऐसी मान्यता है कि बालीनाथ की समाधि के दर्शन किए बगैर मनोकामना पूर्ण नहीं हेती है. बाबा की दूज पर पूरे प्रदेश में स्थित बाबा के मंदिरों में मेले का आयोजन किया जाता है लेकिन सबसे अधिक महत्व जैसलमेर के रामदेवरा मंदिर का माना जाता है.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हैं ऐजेंसियां
गौरतलब है कि रामदेवरा के भादवा मेले की ख्याति देशभर में होने के कारण यहां हर साल देश के कोने- कोने से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. दर्शनार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेले में एडिशनल एसपी गोपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में पुलिस एवं दूसरे सुरक्षा बलों के 3 हजार जवानों को तैनात किया किया गया है. इसके अलावा मेले में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है.

Tags: Baba ramdev, Jaisalmer news, Rajasthan news, Religious Places



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments