Home National लोकसभा चुनाव में बड़ी हिस्‍सेदारी चाहते हैं संजय निषाद, आज बीजेपी के दिग्‍गजों के सामने दिखाएंगे ताकत

लोकसभा चुनाव में बड़ी हिस्‍सेदारी चाहते हैं संजय निषाद, आज बीजेपी के दिग्‍गजों के सामने दिखाएंगे ताकत

0
लोकसभा चुनाव में बड़ी हिस्‍सेदारी चाहते हैं संजय निषाद, आज बीजेपी के दिग्‍गजों के सामने दिखाएंगे ताकत

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Dr.Sanjay Nishad: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी के संस्‍थापक डॉ.संजय निषाद बड़ी हिस्‍सेदारी चाहते हैं। इसके लिए आज अपनी पार्टी के आठवें संस्‍थापना दिवस पर वह बीजेपी के दिग्‍गजों के सामने शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। गोरखपुर में बड़ी जुटान होने जा रही है। बता दें कि एनडीए गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 अपने चुनाव चिह्न पर लड़ने का फैसला किया है। 

खुद को महायोगी मत्स्येंद्र नाथ से जोड़ने वाली निषाद पार्टी की स्‍थापना 16 अगस्‍त 2016 को गोरखपुर में हुई थी। डा.संजय निषाद कहते हैं कि निषाद पार्टी का संघर्ष गोरखपुर की धरती से शुरू हुआ था इसलिए आठवां स्थापना दिवस समारोह यहीं आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस बार स्थापना दिवस समारोह में भाजपा के दिग्गज नेता भी शामिल हो रहे हैं। इसमें डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य और बृजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद रहेंगे।

आयोजन तारामंडल स्थित दिग्विजय नाथ पार्क में होगा। इस समारोह में पूर्वी यूपी के 28 जिलों से कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके अलावा पश्चिमी यूपी व अवध क्षेत्र से भी कार्यकर्ताओं को इसमें आमंत्रित किया गया है। पार्टी ने ज्‍यादा से ज्‍यादा भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन की पूरी तैयारी की है। इसका उद्देश्‍य एक तरफ एनडीए में अपनी स्थिति को मजबूत करना है दूसरी तरफ विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास करा सके। बता दें कि पिछले दिनों गोरखपुर में ही बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने भी निषादों का बड़ा सम्‍मेलन किया था। दोनों नेताओं के बीच पिछले कुछ समय से निषाद वोटों को लेकर दावेदारी की होड़ देखी जा रही है। निषाद पार्टी आज एक लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का दावा किया है। जाहिर है कि यदि यह दावा सही साबित होता है तो डा.संजय निषाद एनडीए और उसके बाहर अपनी स्थिति को मजबूत करने में काफी हद तक कामयाब हो जाएंगे। 

अपने सिंबल पर लड़ेगी पार्टी 

अगले लोकसभा चुनाव में अपने सिंबल पर लड़ने के निर्णय के बारे में डा.संजय निषाद का दावा है कि उन्‍होंने भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा को अवगत करा दिया है। वैसे वर्तमान में डा. निषाद के दोनों बेटे भाजपा के चुनाव चिह्न पर जीत हासिल कर सांसद और विधायक हैं। बता दें कि डॉ.संजय निषाद ने पिछले दिनों भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी, धर्मेन्‍द्र प्रधान और अनुराग ठाकुर सहित कई वरिष्‍ठ नेताओं से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इन मुलाकातों में उन्‍होंने भाजपा नेताओं को पार्टी की भावी रणनीति के बारे में जानकारी दी थी।

[ad_2]

Source link