
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजनैतिक दलों ने एक-एक कर पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। भाजपा ने पुराने प्रत्याशी पर दांव खेल दिया तो सपा ने डा. बर्क को परिवार को ही विरासत सौंपने की ओर इशारा कर दिया है। मगर अभी तक संभल लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। बसपा में टिकट को लेकर मारा मारी मची हुई है। बसपा मुस्लिम चेहरे पर दांव खेलने की तैयारी कर रही है। कारण कि पार्टी ने तीन मुस्लिम नेताओं के नाम भेजे हैं। इसके अलावा दो हिंदू नेता भी लोकसभा का टिकट हासिल करने को गुपचुप तरीके से बसपा प्रमुख तक जुगत भिड़ा रहे हैं।
बसपा ने संभल लोकसभा सीट पर अब तक भले ही दो बार जीत दर्ज की है,लेकिन वह सभी चुनाव में सीधे मुकाबले में रही है। बसपा के कैडर वोट की वजह से पार्टी हमेशा मजबूत स्थिति में रही। ऐसे में बसपा 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उतरने की तैयारी कर रही है। पार्टी के स्थानीय संगठन ने संभावित दावेदारों के चयनित पैनल को बसपा प्रमुख को भेज दी है।
इनमें तीनों दावेदार मुस्लिम चेहरा हैं। इसमें पूर्व मंत्री हाजी अकबर, पूर्व कुंदरकी विधायक हाजी रिजवान और संभल के पूर्व सभासद हाजी शकील अहमद अंसारी हैं। वहीं दो हिंदू नेता भी बसपा के टिकट की गुपचुप दावेदारी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि बसपा फिलहाल सपा प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार कर रही है। इसके बाद ही बसपा अपने पत्ते खोलेगी।
लोकसभा चुनाव: मायावती ने दानिश अली की जगह अमरोहा से नया प्रत्याशी उतारा, नाम आते ही हंगामा
दल बदल कर आने वाले ही जीते हैं बसपा से
बसपा से संभल लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाले दोनों ही प्रत्याशी दूसरी पार्टियों से बगावत करके आने वाले नेता रहे हैं। बाहुबली डीपी यादव ने 1996 में बसपा सीट पर हाथी की सवारी कर जीत दर्ज की ती, लेकिन 1998 के चुनाव में डीपी दल बदल कर भाजपा में शामिल हो गए, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसी तरह सपा ने वर्ष 2009 में दिवंगत डा. शफीकुर्रहमान को टिकट नहीं दिया तो वह साइकिल छोड़ बसपा के हाथी पर सवार हो गए और चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज की।
बसपा ने चुनाव जीतने को 2011 में बनाया था जिला
संभल लोकसभा सीट पर वर्ष 2009 में चुनाव जीतने के बाद बसपा प्रमुख ने अगला लोकसभा चुनाव जीतने के लिए संभल जिला बनाया था, लेकिन 2014 में बसपा को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा। बाद में संभल के जिला मुख्यालय को लेकर शुरू हुआ विवाद आज तक चल रहा है। हालांकि अब जिला मुख्यालय बहजोई बनना शुरू हो गया है।
बसपा, जिलाध्यक्ष, एड. जितेंद्र सिंह ने कहा कि बसपा ने संभल से दो बार जीत दर्ज की है। एक बार डीपी यादव तो दूसरी बार डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने। इस बार भी पार्टी ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है। बूथ कमेटियां गठित कर दी गई हैं। इस हफ्ते पार्टी टिकट की घोषणा कर देगी। पैनल में तीन दावेदारों के नाम भेजे गए हैं। दो अन्य हिंदू नेता भी दावेदारी कर रहे हैं। बसपा सीट पर चुनाव अवश्य जीतेगी।
[ad_2]
Source link