ऐप पर पढ़ें
पूर्वांचल में वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बंगाल के रास्ते जाली नोट खपाए जा रहे हैं। हाल में दो की गिरफ्तारी के पहले भी बांग्लादेशी कनेक्शन वाले तस्कर एटीएस, एसटीएफ और वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। हालांकि अब तक इस पर रोक नहीं लग सकी है। बांग्लादेश में छापे गये जाली नोट पश्चिम बंगाल के रास्ते यहां तक पहुंच रहे हैं। एटीएस समेत अन्य एजेंसियों की छानबीन में सामने आया है कि बांग्लादेश से सटे प. बंगाल के जनपदों में तस्कर सक्रिय हैं।
इनमें उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद, मालदा, फरक्का हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के सीमावर्ती जिलों में चटगांव, मैमनसिंह, खुलना, राजशाही, रंगपुर, सिलहट चिह्नित किये गये हैं। अब तक की गईं गिरफ्तारियां भी मालदा, फरक्का, मुर्शिदाबाद, परगना जनपद से ही हुई हैं। एटीएस की बीते शनिवार को हुई कार्रवाई में भी आरोपी मालदा के कालियाचक निवासी इंद्रजीत मंडल है। हालांकि अभी वह पकड़ से दूर है। उसने जिस गांव लक्ष्मीपुर में जाली नोट देने के लिए प्रतापगढ़ के तस्करों को बुलाया था, यह गांव भी बांग्लादेश की सीमा के पास ही है।
बीएचयू में बन रहा उत्तर भारत का डीएनए बैंक, अत्याधुनिक तरीके से सुरक्षित रखे जा सकेंगे जीन सैंपल
तस्करों का सेफ रूट बना
वाराणसी-बंगाल का रेल रूट हर तरह की तस्करी के लिए सेफ बना हुआ है। डीआरआई ने जाली नोट के अलावा इस रूट पर 2023 और इस माह आठ से 10 किलो सोना पकड़ा है। खासतौर से तस्कर बंगाल-वाराणसी रूट से जाने वाली दिल्ली की ट्रेनों का चयन करते हैं। तस्कर वातानुकूलित श्रेणी के कोच में सफर करते हैं, ताकि किसी को शक न हो। गिरोह के सदस्य वॉट्सऐप और कोडयुक्त ई-मेल के जरिए सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं।
जाली नोट की तस्करी में पहले हुईं गिरफ्तारियां
– अक्तूबर 2018 एटीएस ने 12 लाख 90 हजार के नकली नोट के साथ दो को पकड़ा।
– 01 जनवरी 2019 एटीएस ने शिवपुर से बिहार के नवीन कुमार के पास से आठ लाख के जाली नोट पकड़े। वह प. बंगाल के मालदा से नकली नोट लाया था।
– अक्तूबर 2019 एटीएस ने प. बंगाल के पूर्वी चंपारण के एक आरोपी को दो लाख 50 हजार के जाली नोट के साथ पकड़ा। वह मालदा से नोट लाकर यूपी, हरियाणा और पंजाब में सप्लाई करता था।
– सितंबर 2021 एटीएस ने प. बंगाल के मालदा से मुमताज बेगम को पकड़ा था। वह जाली नोट की तस्करी से जुड़ी थी।
– अगस्त 2022 एसटीएफ ने मालदा से वाराणसी होते जा रहे तस्करों को प्रयागराज में 3.40 लाख के जाली नोट के साथ दो को पकड़ा था।