Home National लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी, अखिलेश से आज मिलेंगे नीतीश 

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी, अखिलेश से आज मिलेंगे नीतीश 

0
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी, अखिलेश से आज मिलेंगे नीतीश 

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Nitish-Akhilesh Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को लखनऊ आएंगे। वह शाम को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात सपा मुख्यालय में होगी। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र देश में तीसरे मोर्चे के गठन की चल रही कवायद के बीच दोनों नेता इस मुद्दे पर बात करेंगे। अखिलेश यादव से इस मुद्दे पर उनकी पहले भी बातचीत हो चुकी है। 

नीतीश कुमार ने हाल में कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी एका के सवाल पर चर्चा की। लोकसभा की  80 सीटों वाला यूपी विपक्षी एका व उसकी संभावनाओं के लिहाज से खासा महत्वपूर्ण है। चूंकि यहां सपा ही मुख्य  विपक्षी दल है, ऐसे में अखिलेश की इस कवायद में अहम भूमिका हो सकती है।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बैठक शाम 5 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय में होगी। वहीं जनता दल यूनाइटेड के नेताओं का कहना है कि सीएम नीतीश बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन बनाने की कोशिशों के तहत लखनऊ आ रहे हैं। उधर, बीजेपी इस मुलाकात को ज्‍यादा तवज्‍जो नहीं दे रही है।

एक वरिष्‍ठ भाजपा नेता ने कहा कि सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव 2017 से ऐसी कोशिशें कर रहे हैं। वह पहले कांग्रेस से जुड़े फिर 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले बसपा के साथ गठबंधन किया। दोनों ही बार जनता ने उनके गठबंधन को नकार दिया। जनता भली भांति जानती है कि ऐसे गठबंधन हताशा में बनाए जा रहे हैं। जनसरोकारों से इनका कोई लेना-देना नहीं है। 

[ad_2]

Source link