Xiaomi ने हाल ही में भारत में Redmi Note 13 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। सेल शुरू होने के बाद 3 दिन में ही कंपनी ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिवेन्यु हासिल कर लिया। रेडमी नोट 13 सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल हैं- रेडमी नोट 13, रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो+। ऐसे में अगर आप इस सीरीज के फोन्स को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आपके पास मौका है। क्योंकि लोकप्रिय रिटेलर विजय सेल्स ने घोषणा की है कि नए Redmi Note 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स को कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर सस्ते में बेचा जाएगा।
Redmi Note 13 सीरीज को ऐसे खरीदें सस्ते में
विजय सेल्स रेडमी नोट 13 सीरीज़ पर कुछ तत्काल बैंक छूट दे रहा है। ये तत्काल बैंक छूट विजय सेल्स के ऑफ़लाइन खुदरा स्टोर पर की गई खरीदारी पर भी लागू है। Redmi Note 13 5G के सभी मॉडल पर 1000 रुपये की छूट है. रेडमी नोट 13 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट को 16,999 रुपये, 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट को 18,999 रुपये और 12 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये में उपलब्ध है।
Samsung लवर्स के लिए गुड न्यूज़: एकसाथ सस्ते हुए दो 5G फोन, ₹5500 तक बचाने का मौका
वहीं रेडमी नोट 13 प्रो पर 2,000 रुपये की तत्काल बैंक छूट दी गई है। फोन के 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए क्रमशः 23,999 रुपये, 25,999 रुपये और 27,999 रुपये से शुरू होता है।
Redmi Note 13 Pro+ पर 2,000 रुपये की तत्काल बैंक छूट दी जा रही। फोन के 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB +512GB वेरिएंट के लिए क्रमशः 29,999 रुपये, 31,999 रुपये और 33,999 रुपये की प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उपलब्ध है।
मौजूदा Redmi ग्राहक विजय सेल्स के फिजिकल स्टोर्स पर 2,500 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं।
Redmi Note 13 5G सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 13 में 6.67-इंच फुल-एचडी AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,920Hz PWM डिमिंग के लिए सपोर्ट, 1,000nits की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो Note 13 5G में 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिप मिलता है। वहीं Redmi Note 13 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिप और Note 13 Pro+ में डाइमेंशन 7200-अल्ट्रा प्रोसेसर है।
Airtel और Jio की छुट्टी करने के लिए इस कंपनी ने बढ़ाई ₹151 वाले प्लान की Validity, अब इतने दिन चलेगा
Redmi Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 200MP के प्राइमरी कैमरा, 8MP के अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP के प्राइमरी कैमरे दिया गया हैं। Redmi Note 13 5G में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है।