Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeNational‘लोग जल रहे थे, लेकिन किसी ने भी...', बस हादसे में जिंदा...

‘लोग जल रहे थे, लेकिन किसी ने भी…’, बस हादसे में जिंदा बचे शख्स की आपबीती


पुणे. महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण सड़क हादसे में 25 बस यात्रियों की जान चली गई है. बस में आग लगने से उसमें सवार यात्री बुरी तरह से झुलस गए. यह हादसा तब हुआ जब बस महाराष्ट्र के यवतमाल से पुणे जा रही थी, तभी एक्सप्रेसवे पर बस में आग लग गई. हादसे के बाद की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह हृदयविदारक हैं. इस दुर्घटना में जो बच गए हैं वह हादसे की भयवहता को बयां कर रहे हैं. वह बता रहे हैं कि कैसे खिड़कियों से कूदकर लोगों में जान बचाने की चीखों के बीच अफरा तफरी मची थी. सड़क पर लोग मदद मांग रहे थे, लेकिन कोई कार नहीं रुकी..!

पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस वे पर एक यात्री बस में आग लगने से 25 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई. बस में 33 यात्री सवार थे. पुलिस ने बताया कि एक निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी. रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे बस डिवाइडर से टकरा गई और इसमें आग लग गई.

खिड़कियों से भाग रहे थे यात्री
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार देर रात हुई बस दुर्घटना में जीवित बचे एक यात्री ने बताया कि उसने और कुछ अन्य यात्रियों ने बस की खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाई. हादसे में जीवित बचे व्यक्ति ने बताया, ‘मैं विदर्भ ट्रेवल की बस में बैठा था. समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बस का एक टायर फट गया और बस के बहकने के बाद उसमें आग लग गई. आग लगते ही बस में भगदड़ मचने लगी. मैं और मेरे बगल में बैठा एक यात्री पिछले हिस्से की खिड़की तोड़कर निकलने में सफल रहे. हमारे बाहर आते ही बस में धमाका हो गया. फायर टीम घटना के 10-15 मिनट बाद आई और आग पर काबू पाया.’

वहीं, एक स्थानीय निवासी ने कहा कि चार से पांच यात्री बस की एक खिड़की तोड़कर निकलने में कामयाब रहे. सभी लोग बस से बाहर नहीं निकल सके. जो लोग बाद में बस से निकल सके उन्होंने हमें बताया कि उन्होंने राजमार्ग पर दूसरे वाहनों से मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं रुका.’

लोग जल रहे थे, समय पर मदद मिलती तो कुछ बच जाते
हादसे के एक चश्मदीद ने कहा जब हम वहां पहुंचे तो वहां भयानक मंजर था. अंदर मौजूद यात्री खिड़कियां तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. हमने लोगों को जिंदा जलते देखा. आग इतनी भीषण थी कि हम कुछ नहीं कर सके. स्थानीय निवासी ने कहा कि अगर राजमार्ग से गुजर रहे वाहन मदद के लिए रुकते तो और यात्रियों की जान बचाई जा सकती थी.

टायर फटते ही डिवाइडर पर चढ़ने से हुआ हादसा
बुलढाणा दुर्घटना के बाद बस मालिक वीरेंद्र डारना ने कुछ मीडिया कर्मियों को बताया कि बस 2020 में ली थी. यह बस पूरी तरह से ठीक थी. बस के चालक के पास भी अच्छा अनुभव है. चालक के अनुसार, बस का टायर फटने से बस डिवाइडर पर चढ़ गई और बस में आग लग गई. हमारी सूची के मुताबिक, बस में करीब 27 यात्री थे.

प्रधानमंत्री ने जताया दुख
बुलढाना बस हादसे के बाद पीएमओ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि महाराष्ट्र के बुलढाना में दर्दनाक बस दुर्घटना के बाद बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.

Tags: Bus Accident, Maharashtra News, Pune news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments