WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। दरअसल, Telegram को टक्कर देने के लिए WhatsApp ने कुछ समय पहले आधिकारिक तौर पर चैनल्स (Channels) फीचर की घोषणा की थी। दरअसल, यह एक वन-वे ब्रॉडकास्ट फीचर है, जो लोगों और ऑर्गनाइजेशन को अपने फॉलोअर्स के साथ जानकारी शेयर करने की सुविधा देता है। इसी तरह, यह यूजर्स को भी उन लोगों, टीम्स और ऑर्गनाइजेशन्स से जुड़ी नई जानकारियों से अपडेट रहने में मदद भी करेगा, जिनमें वे पसंद करते हैं। यह फीचर फरवरी से Android और iOS पर बीटा टेस्टिंग फेज में था, लेकिन फाइनली इसे रोलआउट किया जा रहा है।
कैसे काम करेगा WhatsApp Channels
वॉट्सऐप ने चैनल्स फीचर को लोगों और ऑर्गनाइजेशन से महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त करने का एक सरल और विश्वसनीय तरीका बताया था। यह फीचर वर्तमान में केवल कोलंबिया और सिंगापुर तक सीमित है, जहां वॉट्सऐप लीडिंग ग्लोबल वॉइसेस और चुनिंदा ऑर्गनाइजेशन के साथ काम करता है। जल्द ही अन्य देशों में इसे रोलआउट किया जाएगा।
हर कोई नहीं बना पाएगा वॉट्सऐप चैनल्स
फिलहाल फीचर पर एक प्रतिबंध यह है कि अभी हर कोई वॉट्सऐप चैनल नहीं बना सकता है। यह वर्तमान में केवल वॉट्सऐप द्वारा चुने गए लोगों के लिए उपलब्ध है, लेकिन यह आने वाले महीनों में इसे बदल जाएगा। ऐसा लगता है कि फीचर के दुरुपयोग से बचने और गलत सूचना को रोकने के लिए कंपनी इस फीचर के रिलीज के साथ सतर्क रहना चाहती है।
आ गया 749 रुपये का JioTag, अब गुम नहीं होगा कीमती सामान; ऐसे करेगा काम
चैनल का एडमिन कर सकेगा ये सारे काम
चैनल का एडमिन टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजकर फॉलोअर्स से जुड़ सकता है। प्राइवेसी बनाए रखने के लिए एडमिन और फॉलोअर्स के प्रोफाइल फोटो और मोबाइल नंबर एक दूसरे से छिपे रहेंगे। वॉट्सऐप का कहना है कि वह 30 दिनों तक अपने सर्वर पर चैनल हिस्ट्री स्टोर करेगा। एडमिन चैनल में शेयर किए गए मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने और मैसेज को फॉरवर्ड करने जैसे कामों को अपनी सुविधा अनुसार ब्लॉक कर सकते हैं।
एडमिन यह भी चुन सकते हैं कि उनके चैनल को कौन फॉलो कर सकते हैं। ध्यान देने वाली एक महत्वपूर्ण बात यह है कि चैनल डिफॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि वॉट्सऐप का मानना है कि एक चैनल का टारगेट, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है। हालांकि, कंपनी चैनल्स में एन्क्रिप्शन लाने की संभावना पर विचार कर रही है।
सस्ते हुए OnePlus Smart TV: यहां मात्र ₹18999 में मिल रहा 43 इंच मॉडल, 13 हजार की बचत
फॉलोअर्स नहीं भेज सकेंगे मैसेज
फॉलोअर्स के नजरिए से बात करें तो, यह उनके ऊपर होगा कि वे किस चैनल का फॉलो करें। वे सर्चेबल डायरेक्ट्री का उपयोग करके चैनल्स की खोज कर सकते हैं, लेकिन केवल वे जो पब्लिक के लिए सेट हैं। वे इनवाइट लिंक का उपयोग करके भी चैनल से जुड़ सकते हैं। चूंकि चैनल वन-वे ब्रॉडकास्ट हैं, इसलिए फॉलोअर्स मैसेज नहीं भेज सकते।
ये फीचर भी ला रहा है वॉट्सऐप
वॉट्सऐप एक नया अपडेट टैब भी पेश कर रहा है जो खासतौर से स्टेटस और चैनल के लिए है। यह यूजर्स के लिए एक ही जगह स्टेटस और चैनल अपडेट चेक करने के लिए डेडिकेटेड टैब होगा। यह नया टैब चैट, कॉल और कम्युनिटी के लिए बनाए गए टैब के बगल में रहेगा। इसके अलावा, वॉट्सऐप एक ने फीचर पर भी काम कर रहा है, जो यूजर्स को दूसरों के साथ एचडी-क्वालिटी की तस्वीरें को शेयर करने की सुविधा देगा। यह तस्वीरों की ओरिजनल क्वालिटी को बनाए रखने के लिए उसे डॉक्यूमेंट के रूप में शेयर करने के झंझट को खत्म कर देगा।