Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeLife Styleलौंग-तेजपत्ते से भाग जाएंगे कॉकरोच! बुंदेलखंड की नानी का रामबाण नुस्खा, ये...

लौंग-तेजपत्ते से भाग जाएंगे कॉकरोच! बुंदेलखंड की नानी का रामबाण नुस्खा, ये देसी स्प्रे तो और कमाल


Last Updated:

Cockroach Control Remedy: अगर आपके घर में कॉकरोच हैं और तमाम प्रयास के बाद भी नहीं भाग रहे तो बुंदेलखंड की नानी का ये नुस्खा नोट कर लीजिए. उनका दावा है कि घर में एक कॉकरोच नहीं रहेगा. सेहत को भी कोई नुकसान नहीं…और पढ़ें

X

कॉकरोच भगाने का देसी जुगाड़.

हाइलाइट्स

  • लौंग और तेजपत्ते की गंध से भागते हैं कॉकरोच
  • नींबू और सिरके का स्प्रे भी कारगर है
  • इन उपायों से सेहत को कोई नुकसान नहीं

Home Remedies: घर में कॉकरोच निकलना अब आम बात हो गई है. ये न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं, बल्कि कई बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं. लोग इनसे बचने के लिए महंगे स्प्रे या दवाएं इस्तेमाल करते हैं, जो कई बार सेहत को भी नुकसान कर देता है. लेकिन, अब इस समस्या से छुटकारा पाने का एक पारंपरिक और देसी तरीका सामने आया है, जिसका सेहत पर कोई साइड इफेक्ट नहीं है.

तेजपत्ता और लौंग से होगा काम
लोकल 18 को जानकारी देते हुए बुंदेलखंड की नानी राधा देवी गर्ग बताती हैं कि तेजपत्ता और लौंग की गंध कॉकरोच को बिल्कुल पसंद नहीं होती. अगर अलमारी या रसोई में उन्हें सही तरीके से रखा जाए तो कॉकरोच वहां भटकते भी नहीं. यह नुस्खा खासतौर पर उन जगहों पर कारगर होता है, जहां फूड स्टोरेज होता है.

नींबू और सिरके का स्प्रे भी चमत्कारी
नानी के अनुसार, देसी कॉकरोच किलर तैयार करने के लिए एक स्प्रे बेहद कारगर है. इसके लिए उक बोतल में पानी भरें, उसमें थोड़ा सा सिरका (विनेगर) और दो नींबुओं का रस मिला लें. इस घोल को घर के कोनों में छिड़कने से कॉकरोच भाग जाते हैं. सप्ताह में एक से दो बार इस उपाय को आजमाना कारगर साबित होता है. इन उपायों से कोई आपको या आपके बच्चों को कोई नुकसान नहीं है.

homelifestyle

लौंग-तेजपत्ते से भाग जाएंगे कॉकरोच! बुंदेलखंड की नानी का रामबाण नुस्खा जानें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments