Sunday, May 4, 2025
Google search engine
HomeNationalवंदे भारत: कोटा-शामगढ़ के बीच 160 प्रति घंटे की स्पीड से दनदनाती...

वंदे भारत: कोटा-शामगढ़ के बीच 160 प्रति घंटे की स्पीड से दनदनाती दौड़ी ट्रेन


हाइलाइट्स

वंदे भारत ट्रेन अपडेट
राजस्थान में बढ़ेगी वंदे भारत ट्रेनों की संख्या
पूर्व में ट्रायल को 31 मई तक किया जाना प्रस्तावित था

हिमांशु मित्तल.

कोटा. वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कोटा से शामगढ़ के बीच ब्रेकिंग ट्रायल सफलता पूर्वक पूरा कर लिया गया है. अब आप दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सफर करने के लिए आप तैयार हो जाइए. कोटा रेल मंडल में वंदे भारत ट्रेन का शुक्रवार को कोटा से शामगढ़ के बीच अंतिम दिन ब्रेकिंग परीक्षण किया गया. इस दौरान वंदे भारत ट्रेन के ब्रेकिंग सिस्टम का स्वतंत्र रूप से अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन, लखनऊ की टीम की ओर से अधिकतम 160 KMPH गति पर विभिन्न प्रकार के ब्रेकिंग ट्रायल लिया गया.

डीआरएम मनीष तिवारी ने बताया कि इससे पहले आंकड़ों को संरक्षित करने का कार्य और ब्रेकिंग परीक्षण 23 मई से शुरू कर 5 जून को पूरा किया गया था. आरडीएसओ एकत्र किए सभी आंकड़ों का अवलोकन कर अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजेगी. यह ट्रायल पूर्व में 31 मई तक किया जाना प्रस्तावित था.

आपके शहर से (कोटा)

कोटा: 16 साल की कोचिंग छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, मेडिकल की तैयारी कर रही थी, परिजनों ने… 

48 बार अप एवं डाउन दिशा ब्रेकिंग टेस्ट हुआ
7 जून से इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई के सहायक यांत्रिक इंजीनियर के. पांडियन के निर्देशन में ब्रेकिंग सिस्टम कंपनी फेवेली एवं मेधा कंपनी इंजीनियर्स की ओर से संयुक्त रूप से ब्रेकिंग टेस्ट कोटा-नागदा खंड में कोटा से शामगढ़ स्टेशन के मध्य अप/डाउन दिशा मे किया गया है. इसमें कुल 39 बार अप एवं डाउन दिशा में 9 बार अधिकतम 160 KMH गति पर सूखे और गीले ट्रैक पर ट्रायल किया गया. कोटा मंडल के सबंधित विभाग के अधिकारियों और पर्यवेक्षक के समन्वय से यह ट्रायल पूरा किया गया है. इसमें मंडल के इंजीनियरिंग, सी एंड डब्ल्यू, विद्युत, सुरक्षा एवं परिचालन विभागों की विशेष भूमिका निभा रही है. 8 जून के ट्रायल में कोटा के ट्रैफिक निरीक्षक अरविंद पाठक एवं लोको निरिक्षक नेतराम ने टेस्ट को-आर्डिनेट किया.

अब तक का ट्रायल रन पूरी तरह से सफल रहा
डीआरएम के मुताबिक अब तक ट्रायल रन पूरी तरह से सफल रहा है. किसी तरह का कोई टेक्निकल पेच सीधे तौर पर सामने नहीं आया. अब रिपोर्ट सबमिट होगी. उसके बाद में दिल्ली मुंबई ट्रैक पर वंदे भारत के चलने का इंतजार है. अगर सब कुछ सही रहा तो ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रेलवे सूत्रों के मुताबिक आगामी एक से दो महीने में कोटावासियों को वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिल जाएगा. यह दीगर बात है कि अभी तक इस ट्रैक पर इसका रूट तय नहीं हुआ है. लेकिन यह जल्द ही तय होने की संभावना जताई जा रही है.

Tags: Indian Railway news, Kota news, Rajasthan news, Vande bharat train



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments