Home National वंदे भारत से करना चाहते हैं जन्नत की सैर तो करिए इंतजार! चिनाब से चली ट्रेन में… IRCTC ने बढ़ाई टेंशन

वंदे भारत से करना चाहते हैं जन्नत की सैर तो करिए इंतजार! चिनाब से चली ट्रेन में… IRCTC ने बढ़ाई टेंशन

0
वंदे भारत से करना चाहते हैं जन्नत की सैर तो करिए इंतजार! चिनाब से चली ट्रेन में… IRCTC ने बढ़ाई टेंशन

[ad_1]

निवेदिता सिंह

Vande Bharat Train News: जम्मू-कश्मीर का दशकों पुराना सपना पूरा हो चुका है. चिनाब ब्रिज ने कश्मीर को भारत के रेल नेटवर्क से जोड़ दिया है. अब दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज पर सरपट ट्रेन दौड़ रही है. 7 जून यानी शनिवार से आम लोगों के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई. 6 जून को ही पीएम मोदी ने चिनाब ब्रिज से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. शनिवार को पहली दो वंदे भारत ट्रेनें चलीं. इन दोनों में 100 फीसदी बुकिंग थी. यानी वंदे भारत ट्रेन में एक भी सीट खाली नहीं बची.

रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने News18 को बताया कि शनिवार को दो वंदे भारत ट्रेनें चलीं. पहली ट्रेन सुबह 8.10 बजे और दूसरी दोपहर 2.55 बजे कटरा से श्रीनगर के लिए रवाना हुई. अच्छी बात यह रही कि दोनों ट्रेनें पूरी तरह से बुक थीं.

अभी लंबा करिए इंतजार

वहीं, आईआरसीटीसी (IRCTC) के एक अन्य अधिकारी ने News18 को बताया कि शनिवार दोपहर तक इन ट्रेनों की अगली तीन ट्रिप के लिए भी 100% बुकिंग हो चुकी थी. इसका मतलब है कि अब अगले तीन दिनों तक आपको इस ट्रेन की टिकट नहीं मिलने वाली है. अगर आप भी सोच रहे हैं यात्रा करने की तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. ऐसे में ट्रेन से कश्मीर जाने वाले या कटरा आने वाले के लिए टेंशन की बात है. क्योंकि काफी समय से वे ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.

बुकिंग है फुल

पहली वंदे भारत ट्रेन 20401 कटरा से सुबह 8 बजे रवाना होती है. अगले तीन दिनों तक इस ट्रेन की सभी सीटें 100 फीसदी बुक हो चुकी हैं. इतना ही नहीं वेटिंग लिस्ट भी 60 तक पहुंच गई है. वहीं, दूसरी वंदे भारत ट्रेन 20403 में वेटिंग लिस्ट 50 पार कर चुकी है.

ट्रेनों में टिकट फुल है.

ये ट्रेनें बहुत संदुर नजारों से होकर गुजरती हैं. यात्रियों को गहरी घाटियों से लेकर भव्य पर्वत श्रृंखला का दीदार हो सकेगा. सुंदर नजारों की वजह से उम्मीद है कि इस क्षेत्र में पर्टयन को और बढ़ावा मिलेगा.

सपना हुआ पूरा

शनिवार तक श्रीनगर में रेल कनेक्टिविटी नहीं थी, लोगों के पास केवल हवाई और सड़क यात्रा के ही विकल्प थे. मगर अब कश्मीर की तस्वीर बदल गई है.  रेल लिंक के पूरा होने और इन ट्रेनों के चलने से सबकुछ बदल गया है. जिसका सपना कभी दशकों से लोगों ने देखा था, वह अब पूरा हो गया है.

खुश है रेल मिनिस्ट्री

रेल मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि यात्रियों का बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह जबरदस्त प्रतिक्रिया बेहतर कनेक्टिविटी में बढ़ती रुचि और क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रेनों की क्षमता को दिखाती है. अधिकारी ने कहा, ‘आधुनिक सुविधाओं और तेज यात्रा समय के साथ वंदे भारत ट्रेनें यात्री सुविधा में और अहम सुधार करेंगी और घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देंगी.

वंदे भारत में अभी वेटिंग चल रहा है.

पहली ट्रेन का हिसाब-किताब

दरअसल, पीएम मोदी ने शुक्रवार को कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली दो वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया. ये ट्रेनें विशेष रूप से क्षेत्र की चुनौतीपूर्ण मौसम स्थितियों का सामना करने के लिए डिजाइन की गई हैं. वंदे भारत ट्रेन (26401) 2 घंटे और 58 मिनट में यात्रा पूरी करती है. इसमें चेयर कार का किराया 715 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 1,320 रुपये है. यह ट्रेन कटरा से सुबह 8.10 बजे रवाना होती है और श्रीनगर में 11.08 बजे पहुंचती है. बानिहाल में 9.56 बजे दो मिनट का स्टॉपेज है.

पहली ट्रेन की वापसी

वापसी में इस ट्रेन का नंबर 26402 हो जाता है. वापसी में इस ट्रेन में चेयर कार का किराया 880 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 1,515 रुपये है. ट्रेन श्रीनगर से दोपहर 2 बजे रवाना होती है और कटरा में 4.58 बजे पहुंचती है. बानिहाल में 3.08 बजे दो मिनट का ठहराव होगा. मंगलवार को छोड़कर ट्रेनें 26401/26402 सप्ताह में छह दिन चलेंगी,

दूसरी ट्रेन का हिसाब-किताब

वहीं, दूसरी ट्रेन 26403 कटरा से दोपहर 2.55 बजे रवाना होती है और श्रीनगर में 5.53 बजे पहुंचती है. यह 2 घंटे और 58 मिनट में  यात्रा पूरी करती है. इस ट्रेन में चेयर कार सीट का किराया 660 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 1,270 रुपये है. पहली वंदे भारत ट्रेन की तुलना में कीमत में अंतर कैटरिंग शुल्क के अंतर के कारण है.

वापसी का हिसाब

यही ट्रेन श्रीनगर से लापसी में 26404 हो जाती है. यह श्रीनगर से सुबह 8 बजे रवाना होगी और कटरा में 10.58 बजे पहुंचती है. बानिहाल में 9 बजे दो मिनट का ठहराव होता है. इसमें चेयर कार के लिए किराया 715 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1,320 रुपये है. बुधवार को छोड़कर ये ट्रेनें 26403/04 सप्ताह में छह दिन चलेंगी.

[ad_2]

Source link