Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeNationalवंदे मेट्रो ट्रेन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आया बड़ा...

वंदे मेट्रो ट्रेन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आया बड़ा बयान, बताया कब से होगी शुरू


बेंगलुरु. रेलवे वंदे मेट्रो ट्रेन का निर्माण कर रहा है जो 1950 और 60 के दशक में डिजाइन की गई ट्रेन का स्थान लेगी. केंद्रीय रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को यह जानकारी दी. वैष्णव ने यह भी कहा कि पहली स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित हाइड्रोजन ट्रेन दिसंबर 2023 में आएगी. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम वंदे मेट्रो ट्रेन का डिजाइन तैयार कर रहे हैं और डिजाइन मई या जून तक तैयार हो जाना चाहिए. हम एक विश्वस्तरीय वंदे मेट्रो डिजाइन कर रहे हैं जो एक बड़ी कामयाबी होगी.’

रेल मंत्री ने कहा, ‘इन वंदे मेट्रो ट्रेन का निर्माण इतनी बड़ी संख्या में किया जाएगा कि देश भर में 1950 और 1960 के दशक की डिजाइन वाली सभी ट्रेन को बदल दिया जाएगा.’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रेलवे वंदे भारत-3 डिजाइन पर काम कर रहा है, जिसमें स्लीपर क्लास भी होगी. इन ट्रेनों का इस्तेमाल लंबी यात्रा के लिए भी किया जाएगा. केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि रेलवे हर भारतीय के जीवन में बड़ा बदलाव लाए. वहीं हाइड्रोजन आधारित ट्रेनों पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि वंदे भारत की तरह भारतीय इंजीनियर इसे डिजाइन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि डिजाइन की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है और हमें दिसंबर 2023 तक देश में पहली हाइड्रोजन ट्रेन शुरू करने में सक्षम होना चाहिए. इसके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के निजीकरण से इनकार करते हुए कहा कि रेलवे एक रणनीतिक क्षेत्र है और यह सरकार के पास रहेगा. वर्तमान में रेलवे एक दिन में 12 किलोमीटर रेलवे ट्रैक निर्माण कर रहा है, जो 2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दौरान केवल चार किलोमीटर प्रतिदिन हुआ करता था.

Tags: Ashwini Vaishnaw, Railway News



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments