ऐप पर पढ़ें
सुबह की शुरुआत अच्छी हो इसके लिए इंसान भगवान को याद करता है। इसके बाद अपने प्रियजनों और दिल के करीब लोगों को। अगर अपने खुश और स्वस्थ हैं तो हर कोई खुश रहता है। दिल के करीब और दोस्तों के बारे में जानकारी चाहिए तो सुबह के गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ बात करें। पूरा दिन अच्छा गुजरेगा। लोगों को मैसेज करने के लिए ये गुड मॉर्निंग विशेज बिल्कुल बेस्ट हैं।
Good Morning Wishes In Hindi
हवाएं अगर मौसम का रुख
बदल सकती हैं,
तो दुआएं मुसीबत के
पल बदल सकती हैं।
कोई भी रिश्ता बडी बडी बातें करने से नहीं
बल्कि छोटी छोटी बातों को समझने से
सच्चा और गहरा होता है…!!!
Good Morning
जहां प्यार जताना पड़े,
वहां दरअसल प्यार है ही नहीं
प्यार सिर्फ एक एहसास है.
जो महसूस किया जा सकता है।
Good Morning
हमेशा हंसते रहिए
एक दिन जिंदगी भी आपको
परेशान करते-करते थक जाएगी.
Good Morning
वक्त का काम तो गुजर जाना है
बुरा है तो सब्र करो
अच्छा है तो शुक्र करो
Good Morning
बेवजह यूं खामोश हो के बैठा है,
ना जाने कौन सा अफ़सोस ले के बैठा है।
ख्वाहिशों की पतंग को थोड़ी ढील दे,
अपने ख्वाबों के उड़ान को नई मोड़ दे ।
Good Morning