दोस्त हो या फिर रिश्तेदार, लाइफ में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें इंसान हर दिन याद करता है। ऐसे स्पेशल और दिल के करीब लोगों को अगर आप अपनी याद भी दिलाना चाहते हैं तो रोजाना गुड मॉर्निंग बोल सकते हैं। और इस काम में मदद करेंगी ये खूबसूरत शायरियां। जिनकी एक-एक लाइन किसी भी इंसान के दिन को खास बनाने के लिए काफी है। पढ़े गुड मॉर्निंग के लिए शानदार शायरी मैसेज।
Best Good Morning Shayari
प्रतिदिन सुप्रभात करने का यही
एक आशय है कि…
मुलाकात चाहे जब भी हो,
अपनेपन का अहसास
प्रतिदिन महसूस होता रहे !!
वर्ल्ड का सबसे लम्बा और
प्यारा इंग्लीश वर्ड है
‘SMILES’ क्योंकि पहले
‘S’ से लेकर दूसरे ‘S’ तक मे पहुंचने में
‘MILE’ लग जाता है..
सुप्रभात
सुबह होने पर जो इंसान सबसे
पहले याद आता है वो जिंदगी का
सबसे खास इंसान होता है
और वो है आप!
सुप्रभात
एक बार एक व्यक्ति से किसी ने पूछा
आप रोज़ सुबह, बिना कारण सभी
को शुभ संदेश क्यों भेजते हो?!!
उस व्यक्ति ने मुस्कुरा कर उत्तर दिया
श्रीमान… आप कारण ढूंढते हो
और मैं संबंध ढूंढता हूं…!!
सुप्रभात
अनगिनत ख्वाहिशों की नाव
पर सवार हैं हम,
फिर कहते हैं, परेशान हैं हम…!
सुप्रभात
नया दिन है, नई बात करो,
कल चाहे हारे थे,
आज नई शुरुआत करो।
सुप्रभात
वक्त की टहनी पर बैठे हैं…
हम परिंदों की तरह…!
खटखटाते रहिए दरवाजा…
एक दूसरे के मन का मुलाकातें ना सही…
आहटें तो आती रहनी ही चाहिए.
Good Morning
बेवजह यूं खामोश हो के बैठा है,
ना जाने कौन सा अफ़सोस ले के बैठा है ।
ख्वाइशों की पतंग को थोड़ी ढील दे,
अपने ख्वाबों के उड़ान को नई मोड़ दे ।
Good Morning
रिश्तों की महक दूरियों से कम नहीं होती
जीवन में अगर साथ हो सच्चे रिश्तों का
तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती…
Good Morning
पानी और रिश्ते एक समान ही हैं
दोनों का ना रंग है ना को रूप है
फिर भी जीने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं…
आपका दिन शुभ हो
शुभ प्रभात
कभी खुशहाल, कभी उदास,
कभी जीत तो कभी हार होगी,
यह जिंदगी की सड़क है,
धीरे-धीरे होगी पार।