
[ad_1]
Last Updated:
बरसात के मौसम की दस्तक के साथ ही पीलीभीत और तराई के जंगलों में कुछ खास किस्म की जंगली सब्ज़ियां उगने लगती हैं, जिनका स्वाद और पौष्टिकता इन्हें खास बना देती है. हालांकि इन सब्ज़ियों को जंगल से निकालना कानूनन अपर…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पीलीभीत के जंगलों में जंगली सब्जियों की बहार
- धरती के फूल मशरूम हृदय रोगियों के लिए फायदेमंद
- कटरुआ और धरती के फूल की बाजार में भारी मांग
पीलीभीत. बरसात की शुरुआत के साथ ही साथ पीलीभीत समय तराई के तमाम जंगलों में कुछ जंगली सब्ज़ियां पाई जाती है. वैसे तो जंगल में घुसकर इन्हें निकलना ग़ैरक़ानूनी है. लेकिन स्वाद और पोषक तत्वों के चलते इन सब्ज़ियों की भरपूर डिमांड रहती है. बरसात के मौसम में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में जंगली सब्जियों की बहार आ जाती है. यहां कटरुआ के साथ-साथ एक और जंगली सब्जी “धरती के फूल” भी खूब पाई जाती है, जो असल में एक खास किस्म का मशरूम है.
[ad_2]
Source link