ऐप पर पढ़ें
टेक वर्ल्ड की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल सैमसंग और वनप्लस में से पहली ने अपनी Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं, वहीं वनप्लस का फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 5G अगले सप्ताह 7 फरवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। वैसे तो टेक कंपनियां केवल एकदूसरे के डिवाइसेज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की तुलना करती हैं लेकिन अब वनप्लस ने नए सैमसंग फोन्स की कीमत का मजाक बनाया है और सैमसंग पर तंज कसा है। बता दें, Samsung Galaxy S22 Ultra सबसे महंगा एंड्रॉयड स्मार्टफोन है।
सैमसंग के Galaxy Unpacked 2023 इवेंट के दौरान वनप्लस ने कई ट्वीट्स किए और इनमें लेटेस्ट सैमसंग डिवाइसेज की कीमत को लेकर कंपनी का मजाक बनाया गया है। इसके अलावा पावरफुल फ्लैगशिप डिवाइसेज के साथ सैमसंग चार्जर नहीं देती, इसपर भी वनप्लस ने सवाल उठाया है। बता दें, अपने सबसे पावरफुल Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन के साथ सैमसंग की कोशिश सबसे पावरफुल ऐपल डिवाइस Apple iPhone 14 Pro Max को टक्कर देने की है।
Samsung Galaxy S23 की प्री-बुकिंग पर ढेरों ऑफर्स, ढेर सारी चीजें भी फ्री
जरूरत से ज्यादा कीमत होने पर कसा तंज
हालिया ट्वीट में OnePlus ने सैमसंग पर बेहतरीन वैक्यूम्स, डिशवॉशर्स, TVs, माइक्रोवेव्स, वॉशर्स और एयर प्यूरीफायर्स बनाने को लेकर तंज कसा। वनप्लस ने इस बात पर कोरियन कंपनी का मजाक उड़ाया कि यह 200MP प्राइमरी कैमरा वाला बेहद महंगा फोन बना रही है, जिसकी कीमत जरूरत से ज्यादा रखी गई है। इन ट्वीट्स में वनप्लस ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 11 5G को भी प्रमोट किया है। एक ट्वीट में कंपनी ने लिखा, ‘वे अपने फोन्स को गैलेक्सी क्यों कहते हैं?’ जवाब है इनकी ‘आसमान छूती’ कीमतें।
वनप्लस के नए स्मार्टफोन्स महंगे नहीं होंगे?
चाइनीज कंपनी ने Galaxy S23 Ultra की कीमत को लेकर जो ट्वीट्स किए हैं, उनसे लगता है कि नए OnePlus 11 और OnePlus 11R स्मार्टफोन्स की कीमत कम कम रखी जाएगी। वनप्लस ने साफ किया है कि इसके नए स्मार्टफोन्स ओवरप्राइस्ड नहीं होंगे। हालांकि, नए वनप्लस स्मार्टफोन्स को भी प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा लेकिन इनकी कीमत 60,000 रुपये से कम रखे जाने की उम्मीद है। बता दें, Galaxy S23 सीरीज के सबसे सस्ते वेरियंट की कीमत 74,999 रुपये रखी गई है।
सैमसंग लाई Galaxy Book3 Series के धांसू लैपटॉप्स, होश उड़ा देंगे स्पेसिफिकेशंस
चार स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है वनप्लस
7 फरवरी को भारत में वनप्लस की ओर से OnePlus 11 और OnePlus 11R स्मार्टफोन्स, नया स्मार्ट टीवी, वनप्लस बड्स प्रो 2 और अन्य डिवाइसेज लॉन्च किए जाएंगे। इनके बाद कंपनी OnePlus Nord 3 और OnePlus Nord CE 3 भी लॉन्च कर सकती है। Nord सीरीज के डिवाइसेज को मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा, वहीं बाकियों को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।