Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeSportsवर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल कब आएगा सामने? BCCI की मीटिंग में...

वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल कब आएगा सामने? BCCI की मीटिंग में हुआ बड़ा खुलासा


Image Source : BCCI
Jay Shah

भारत में इस साल के अंत में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस टूर्नामेंट की उल्टी गिनतियां शुरू हो चुकी हैं और सभी क्रिकेट फैंस हर दिन इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच बीसीसीआई ने आज यानी कि शनिवार को एसजीएम मीटिंग की। जिसमें वर्ल्ड कप के शेड्यूल और एशिया कप 2023 को लेकर बड़े फैसले लिए गए।

कब सामने आएगा वर्ल्ड कप शेड्यूल?

भारत में इस साल के आखिर में होने वाले 50 ओवरों के वर्ल्ड कप का शेड्यूल लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान घोषित किया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शनिवार को बोर्ड की विशेष आम बैठक (एसजीएम) के बाद यह जानकारी दी। 

एशिया कप को लेकर भी होगा फैसला

एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर भी फैसला जल्द किया जाएगा। एशियाई क्रिकेट परिषद के सदस्य चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार को होने वाले फाइनल को देखने के लिए यहां आ रखे हैं और उनके बीच एशिया कप को लेकर चर्चा हो सकती है। एशिया कप का आयोजन विश्वकप से पहले होना है। 

जय शाह का बड़ा बयान

शाह ने कहा कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैच स्थलों की घोषणा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। टूर्नामेंट का संपूर्ण कार्यक्रम भी जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एशिया कप 2023 का भविष्य का फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद के टेस्ट खेलने वाले देशों और एसोसिएट देशों के सदस्यों के बीच बैठक के बाद किया जाएगा। 

जोड़े जाएंगे कई और स्टेडियम

बीसीसीआई सचिव ने बताया कि फैंस के लिए उचित सुविधा को ध्यान में रखते हुए अभी 15 स्टेडियमों का चयन किया गया है जबकि इसके बाद में कुछ और स्टेडियम जोड़े जाएंगे। इस काम की जिम्मेदारी ग्रांट थॉर्नटन को सौंपी गई है। बीसीसीआई एक सप्ताह के अंदर कुछ विशेष समितियों की भी घोषणा करेगा जो भारत में होने वाले विश्वकप और महिला प्रीमियर लीग से संबंधित कामकाज को संभालेंगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments