ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। एक ऐसा उलटफेर जो आजतक वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी नहीं देखा गया था। इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम के सामने अफगानिस्तान की टीम थी। अफगानिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने बोर्ड पर 284 रन लगाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम मात्र 40.3 ओवर्स में 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।