हाइलाइट्स
अमेरिका के एक हाई स्कूल में एक टीचर ने क्लास के दौरान छात्रा का फोन ले लिया.
इससे छात्रा भड़क गई, और टीचर की आंख में उसने मिर्ची स्प्रे छिड़क दिया.
छात्रा क्लास में लगातार फोन का उपयोग कर रही थी और जवाब गूगल से दे रही थी.
नई दिल्ली. स्कूल-कॉलेज में छात्रों के पास से अक्सर टीचर द्वारा फोन ले लिया जाता है. छात्र इस बात से नाराज जरूर होते हैं, लेकिन क्लास खत्म होने के बाद टीचर छात्रों को उनका फोन वापस कर देते हैं. लेकिन अमेरिका (America) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक छात्रा टीचर द्वारा क्लास के दौरान फोन लेने से भड़क गई. इसके बाद छात्रा ने अपने टीचर पर मिर्ची स्प्रे (Pepper Spray) छिड़क दिया. घटना पिछले हफ्ते नैशविले, टेनेसी के पास एंटिओक हाई स्कूल में घटी.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. साथ ही छात्रा के इस व्यवहार को लेकर लोगों में आक्रोश पैदा हो गया. मूल रूप से वीडियो Reddit पर शेयर किया गया. वीडियो में पुरुष शिक्षक पर मिर्ची स्प्रे छिड़कने के बाद शिक्षक के साथ क्लास से बाहर छात्रा को निकलते हुए देखा जा सकता है. छात्रा शिक्षक का पीछा करते हुए क्लास से बाहर निकलती है और अपना फोन वापस मांगती है.
Girl pepper sprays teacher because he took her phone pic.twitter.com/QPAz6c3l4G
— OnlyBangers.eth (@OnlyBangersEth) May 6, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Viral video
FIRST PUBLISHED : May 09, 2023, 10:24 IST