Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeNationalवायरल वीडियो पर महिंद्रा का मुंह तोड़ जवाब, फटी रह गईं लोगों...

वायरल वीडियो पर महिंद्रा का मुंह तोड़ जवाब, फटी रह गईं लोगों की आंखें, सोशल मीडिया ने माना देशी कंपनी का लोहा!


हाइलाइट्स

यूट्यूबर ने वीडियो स्कॉर्पियो-एन की बिल्ड क्वालिटी पर सवाल उठाए थे.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगो ने भी सवाल किए.
अब महिंद्रा ने बिना कुछ सफाई देते हुए वीडियो से सबकी आंखें खोल दी हैं.

Mahindra and Mahindra: भारत में महिंद्रा की एसयूवी बहुत पॉपुलर हैं. बोलेरो, स्कॉर्पियो और XUV700 जैसी गाड़ियां का अलग ही जलवा है. ये गाड़ियां अपनी दमदार परफॉर्मेंस और लुक की वजह से जानी जाती हैं. सेफ्टी में भी ये किसी से पीछे नहीं हैं. महिंद्रा ने अपने इसी चार्म को बनाए रखते हुए पिछले साल इंडिया में एक बिलकुल नई एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) को लॉन्च किया. लॉन्च होते ही इस धांसू एसयूवी को इतना पसंद किया गया कि सिर्फ 30 मिनट में 1 लाख यूनिट बुक हो गईं. आज भी इसके कई मॉडल पर साल भर की वेटिंग चल रही है. एसयूवी को दमदार लुक, बेहतर सेफ्टी और शानदार फीचर्स के चलते काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन हाल ही में एक यूट्यूबर ने एसयूवी की सेफ्टी और बिल्ड क्वालिटी पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा शुरू हो गई.

दरअसल, अरुण पवार नाम के एक फेमस यूट्यूबर ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वे स्कॉर्पियो-एन को एक झरने के नीचे लेकर गए, जिसके बाद झरने का पूरा पानी एसयूवी के अंदर हो गया. गाड़ी के सनरूफ और छत पर लगे स्पीकर से बरसात होना शुरू हो गई. पानी कार के डैशबोर्ड और गियरबॉक्स में चला गया. वीडियो सामने आते ही लोग स्कॉर्पियो-एन की बिल्ड क्वालिटी पर सवाल उठाने लगे. हालांकि, ये पता नहीं चल सका कि वीडियो फेक है या रियल है.

ये भी पढ़ें- आपके पास होगी ये कार तो पड़ोसी-रिश्तेदार हो जाएंगे फैन, हर कोई मांगता फिरेगा चाबी, खूबसूरती की दीवाने हैं सब

ये है वो वीडियो, जिसको लेकर उठ रहे थे सवाल.

” isDesktop=”true” id=”5491119″ >

महिंद्रा दिया मुंह तोड़ जवाब…
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसयूवी बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. एक-दो दिन महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए सवाल उठाने वाले लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया. महिंद्रा स्कॉर्पियो का ये कारनामा देख लोगों की आंखें फटी रह गईं. महिंद्रा ने यह वीडियो उसी जगह पर शूट किया, जहां यूट्यूबर ने शूट किया था. महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-एन को उसी झरने के नीचे खड़ा कर दिया. आश्चर्य की बात है कि इस बार एसयूवी के अंदर एक बूंद भी पानी नहीं आया. हालांकि, कंपनी ने वीडियो में यूट्यूबर के बारे में कुछ नहीं कहा और बिना बोले ही बड़ा जवाब दे दिया.

महिंद्रा ने शेयर किया ये वीडियो

SUV की कीमत?
Scorpio-N को पिछले साल ही लॉन्च किया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये से 24.05 लाख रुपये के बीच है. इस एसयूवी में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट और रियर कैमरा और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते जाते हैं. इसके अलावा, इसमें सिक्स-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, सिंगल-पैन सनरूफ और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है.

Tags: Anand mahindra, Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, Facebook, Mahindra and mahindra, Mahindra Thar, Video Viral, Youtube



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments